Tej Pratap Yadav Net Worth: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार ताजा मामला है उनका कथित तौर पर अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप का खुलासा करने का. तेजप्रताप ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्तों का खुलासा किया था. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तेजप्रताप के इस फोटो ने आरजेडी खेमे और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में खलबली मचाकर रख दी.
इसके बाद उन्हें परिवार के साथ-साथ पार्टी से भी लालू यादव ने बाहर का रास्ता दिखा गया है. हालांकि, विपक्ष ये सब चुनाव से पहले एक ढोंग बता रहा है. इन सबके बीच आइये जानते हैं कि आखिर तेजप्रताप के बाद खुद की कितनी संपत्ति है.
तेजप्रताप के पास कितनी संपत्ति
तेजप्रताप ने साल 2020 के चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो खुलासा किया था. उसके मुताबिक उनके पास 2.83 करोड़ की कुल संपत्ति बताई गई है. हालांकि, ये 5 साल पुराना हलफनामा है, इसलिए अब उनकी संपत्ति में और भी इजाफा हुआ होगा.
इसमें उन्होंने सवा लाख कैश के साथ 25 लाख रुपये के शेयर और 14 लाख से ज्यादा का बैंक डिपॉजिट दिखाया था. इसके अलावा, उन्होंने अपने हलफनामे में 29 लाख रुपये से भी ज्यादा महंगी बीएमडब्ल्यू के साथ दूसरी कारें और होंडा सीबीआईर बाइक के होने के बारे में बताया था. हालांकि, उस हलफनामे में उन्होंने 17 लाख रुपये के कर्ज के बारे में भी बताया था.
दो आलीशान मकान
तेजप्रताप ने हलफनामे में बताया कि उनके पास दो आलीशान मकान है, जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है और ये औरंगाबाद और गोलपागंज में है. इसके अलावा, एक कॉमर्शियल बिल्डिंग भी पटना में उनके नाम से है. गौरतलब है कि तेजप्रताप ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उनका अनुष्कार के साथ पिछले 12 साल से रिलेशन है. हालांकि, उसके बाद देर रात उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि उनका सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया था. साथ ही, ये सबकुछ उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.