Tax Saving Options: अगर आप पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स बचाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 31 मार्च 2023 से पहले ही आपको ये काम पूरा करना होगा. ऐसे में अगर आपने निवेश भी नहीं किया है तो आपके लिए कई ऐसे विकल्प हैं, जिसमें आप नए वित्त वर्ष के शुरू होने से पहले निवेश कर टैक्स सेविंग का लाभ उठा सकते हैं. 


यहां आयकर की धारा 80C, 80CCC और 80CCD (1) के तहत टैक्स छूट स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है. इन स्कीमों में निवेश करके आप ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचा सकते हैं. आइए जानते हैं वे विकल्प जहां निवेश करने पर टैक्स की सेविंग होगी. 


इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) 


ELSS म्यूचुअल फंड एक ऐसा विकल्प है, जिसके तहत सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग कर सकते हैं. साथ ही निवेशकों की अच्छी इनकम भी हो सकती है. हालांकि आपको इसके रिस्क को समझकर ही पैसा लगाना चाहिए. 


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)


PPF स्माल सेविंग स्कीम में से एक पॉपुलर सेविंग स्कीम है. ज्यादातर लोग टैक्स बचाने के लिए इस योजना में निवेश करते हैं. इस योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग की जा सकती है. इस योजना के तहत पैसा लंबे समय तक निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है. इसमें आपके पैसों का कोई भी जोखिम नहीं है. 


नेशनल पेंशन स्कीम 


इसके तहत आयकर की धारा 80CCD (1) के तहत 50 हजार रुपये तक की छूट ली जा सकती है. इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिकम निवेश कर सकता है. 


ईपीएफ में जमा


सैलरी कर्मचारियों के लिए पीएफ में कंट्रीब्यूशन एक अच्छा टैक्स सेंविग विकल्प है. सैलरी की 12 फीसदी राशि इसमें जमा होती है, जिसपर कोई टैक्स नहीं लगता है, बल्कि पीएफ अकाउंट पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाएगा. 


टैक्स सेविंग एफडी


पोस्ट ऑफिस की ओर से पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम उपलब्ध कराया जाता है. यह टर्म डिपॉजिट प्लान में निवेश करके सालाना 1.5 लाख रुपये का टैक्स आयकर की धारा 80सी के तहत बता सकते हैं. 


पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में भी टैक्स छूट


सुकन्या समृद्धि सेविंग स्कीम के तहत 7.6 फीसदी का ब्याज दिया जाता है इसके तहत 1.5 लाख रुपये सेक्शन 80 सी, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत भी 1.5 लाख रुपये की टैक्स सेविंग की जा सकती है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए भी सेविंग स्कीम 1.5 लाख रुपये की दी जाती है. 


ये भी पढ़ें


FPI: भारतीय बाजार पर लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसा, FPI ने डाले 7600 करोड़ रुपये से ज्यादा