Tax Saving Fixed Deposit Interest Rates : अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे है, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. आमतौर पर ज्यादातर लोग बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) में अपनी मेहनत का पैसा इन्वेस्ट करते है. इससे उनको इनकम टैक्स (Income Tax) में अच्छा खासा लाभ मिल जाता है. आपको हम इस खबर में बताने जा रहे है कि, आप कैसे टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपाजिट (Tax Saving Fixed Deposit) का फायदा उठा सकते है. और इनकम टैक्स में भी लगभग 1.5 लाख रुपया तक टैक्स छूट का लाभ ले सकते है. जानिए कैसे मिलेगा फायदा.. 


टैक्स में मिलेगी छूट 


टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपाजिट (Tax Saving Fixed Deposit) एक प्रकार की जमा योजना है. मालूम हो कि, टैक्स बचाने वाली स्कीम में निवेश के लिए कई बैंक अपनी - अपनी कई तरह की स्कीमें चला रही है. जिन पर आमतौर से 3, 5 या 10 साल तक का लॉक इन पीरियड होता है. अगर आप ऐसा करते है, तो इनकम टैक्स नियम-1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपाजिट में आपको 1.50 लाख रुपये सलाना निवेश पर टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं. आप चाहें तो निवेश इससे भी ज्यादा कर सकते हैं. लेकिन आपको 1.50 लाख रुपये के निवेश पर ही टैक्स छूट मिलेगी.


जानिए क्या है खास 


आपको यह सुनने में थोड़ा अलग लग सकता है कि टैक्स सेविंग एफडी किसी भी रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है, क्योंकि इसमें मैच्योरिटी राशि (मूल राशि + एफडी ब्याज) सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है. इनकी लॉक-इन अवधि 5 से 10 साल होती है और कर-बचत एफडी ब्याज दरें आमतौर पर 5.5 - 7.75 फीसदी तक बैंक से ब्याज का लाभ देती है.


टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट की जरूरी बातें 



  • इससे इनकम टैक्स नियम के धारा 80 सी के तहत टैक्स बचाया जा सकता है.

  • आपको इसमें कर बचत और हाई रिटर्न दोनों ही लाभ मिलते है. 

  • न्यूनतम जमा राशि रुपये के रूप में 1000 रुपए से शुरू कर सकते है.

  • एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

  • इसका लॉक इन समय 5 से 10 साल के लिए होता है. 

  • आपको नॉमिनी की सुविधा मिलती है. जिससे आपका पैसा आपके बाद आपके नॉमिनी को दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें


Post Office की ये स्कीम दे रही तगड़ा रिटर्न, टैक्स बेनेफिट समेत मिलते हैं कई फायदे