Tax Notice to Delta Crop: भारत की सबसे बड़ी कसीनो चेन डेल्टा कॉर्प (Delta Crop) ने स्टॉक एक्सचेंजों में 22 सितंबर को बताया कि उसे 11,139 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला है. डॉयरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस, हैदराबाद  की ओर से ये नोटिस भेजा गया है. 


इस नोटिस में जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 11,139 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी का आरोप है. कंपनी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कारण बताओ नोटिस दिया गया है. 


कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया​ कि टैक्स की रकम कसीनो में खेले गए सभी खेलों के ग्रॉस बेस्ड वैल्यू पर आधारित है. ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू के बजाय सकल शर्त मूल्य पर जीएसटी की मांग एक उद्योग मुद्दा रही है और इस मुद्दे के संबंध में उद्योग स्तर पर सरकार को पहले ही शुल्क जारी किए जा चुके हैं. कंपनी का ये भी कहना है कि उसे मिली जानकारी के अनुसार ये नोटिस एकतरफा और कानून के खिलाफ है. कंपनी ने कहा कि वह कानूनी तौर पर इस टैक्स डिमांड को चुनौती देगी. 


हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने कैसीनो, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ पर 28 फीसदी टैक्स को बरकरार रखा है. टैक्स 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होने की संभावना है और कार्यान्वयन की तारीख से छह महीने के बाद टैक्सेशन की समीक्षा के लिए परिषद फिर से बैठक करेगी. 


दूसरी ओर, गेमिंग कंपनियों को नए 28 फीसदी जीएसटी टैक्स का असर महसूस होने लगा है और गेमिंग ऐप मोबाइल प्रीमियर लीग ने पिछले महीने कहा था कि वह टैक्स से बचने के लिए 350 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. सरकार की ओर जुलाई में नए 28 फीसदी जीएसटी प्रस्तावित करने के ​बाद से डेल्टा कॉर्प के शेयरों में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है. 


ये भी पढ़ें


Mukesh Ambani: लाल बाग के राजा के दर्शन करने परिवार सहित पहुंचे मुकेश अंबानी, किए गणपति के भव्य दर्शन