Tata Technologies IPO: दो दशकों के बाद एक बार फिर टाटा समूह आईपीओ लाने की तैयारी में जुट गई है. टाटा समूह अपनी ग्रुप कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने की तैयारी में है. टाटा ग्रुप ने टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लॉन्च करने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल कर दिया है. 


9 मार्च को DRHP दाखिल 


टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. यानि कंपनी की प्रमोटर टाटा मोटर्स आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में नए शेयर्स नहीं जारी किए जायेंगे. टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि, हम ये सूचित करना चाहते हैं टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने 9 मार्च 2023 को आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. 


टाटा मोटर्स है प्रमोटर कंपनी 


टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कुल 9.57 करोड़ (95,708,984) शेयर्स जारी किए जायेंगे जो कंपनी 23.60 फीसदी पेड-अप शेयर कैपिटल के बराबर है. टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74.42 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा मैनेज किए जाने वाले सिंगापुर बेस्ड इंवेस्टमेंट अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड के पास 8.96 फीसदी हिस्सेदारी है तो टाटा कैपिटल ग्रोथ के पास 4.48 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा कंपनी में टाटा मोटर्स फाइनैंस, टाटा इंटरप्राइजेज ओवरसीज, रतन टाटा और एस रामादोराई के पास भी कंपनी के शेयर्स मौजूद हैं. 


4000 करोड़ रुपये का आईपीओ संभव 


टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में ऑफर फॉल सेल के तहत बेचे जा रहे कुल शेयर्स में 81,133,706 शेयर्स टाटा मोटर्स के, 9716853 शेयर्स अल्फा टीसी होल्डिंग, 4858425 शेयर्स टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड बेचने जा रहा है.  आईपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्ल रखा जाएगा. टाटा टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि कि वो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट नहीं करने जा रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 3500 से 4000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. 


दिसंबर 2022 में आईपीओ को मिली मंजूरी 


दिसंबर महीने में पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ने आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी थी. रेग्युलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज का बताया था टाटा टेक का आईपीओ सही समय, बेहतर माहौल , सभी अप्रूवल और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लाया जाएगा. 


टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर का क्रेज!


1989 में टाटा टेक्नोलॉजीज की स्थापना हुई थी और इंजीनियरिंग डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज से जुड़ी से कंपनी है जो ऑटोमोटिव, एरोस्पेस, इंडस्ट्रियल मशीनरी से जुड़े स्पेस में मौजूद है. कंपनी के यूरोप, नार्थ अमेरिका और एशिया-पैसेफिक में कुल 9300 एम्पलॉयज हैं.  वैसे टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग के बगैर ही अनलिस्टेड मार्केट में  टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में भारी उछाल आ चुका है. जबसे टाटा मोटर्स ने टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ लाने को मंजूरी दी है तबसे अनलिस्टेड मार्केट में शेयर में तेजी जारी है. टाटा टेक्नोलॉजीज के वित्तीय नतीजों को देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 2021-22 में 3529.6 करोड़ रुपये रहा था. जिसपर 645.6 करोड़ रुपये का ऑपरेटिव प्रॉफिट और 437 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  


2004 में आया था TCS का आईपीओ 


टाटा समूह लंबे वक्त से बाजार में कोई आईपीओ लेकर नहीं आई है. 18 साल पहले 2004 में टाटा समूह अपनी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लॉन्च किय था. रतन टाटा ( Ratan Tata) तब समूह के चेयरमैन हुआ करते थे. लेकिन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) के टाटा संस के चेयरमैन बनने के बाद पहली बार टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ आने वाला है. 


ये भी पढ़ें 


Global Surfaces IPO: बाजार में जारी उठापटक के बीच अगले हफ्ते खुलेगा ग्लोबल सर्फेसेज का आईपीओ, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड