Tata Steel Shares Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच टाटा समूह के इस दिग्गज शेयर में शानदार तेजी देखी गई. हम बात करें हैं टाटा स्टील के शेयर की. दरअसल टाटा स्टील के शेयर को स्पिल्ट (Split) किया जा सकता है. 


3 मई को टाटा स्टील की बोर्ड बैठक
टाटा स्टील के प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि टाटा स्टील की बोर्ड मीटिंग 3 मई 2022 को होगी. जिसमें कंपनी के शेयरों के सब -डिवीजन (विभाजन) पर विचार करने के साथ ही 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की जाएगी. कंपनी के बोर्ड बैठक में 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस बयान में कहा कि कंपनी की इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयरों को नियमों के तहत विभाजित करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी. 


टाटा स्टील के शेयर में उछाल
शेयर बाजार को ये खबर रास आ रहा. यही वजह है कि बाजार में बिकवाली के बावजूद टाटा स्टील के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जिसके चलते टाटा स्टील के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. टाटा स्टील का शेयर इंट्राडे में 1358 रुपये के उच्चतम तक गया. फिलहाल 1.41 फीसदी की तेजी के साथ टाटा स्टील का शेयर 1338 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


अभी 10 रुपये है फेस वैल्यू
टाटा स्टील के शेयर का फिलहाल फेस वैल्यू 10 रुपये है. टाटा स्टील के बोर्ड बैठक में ये तय किया जाएगा कि इसे कितने भाग में विभाजित किया जाता है. 


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki Hikes Prices: मारुति सुजुकी ने बढ़ाये अपने गाड़ियों के दाम, कीमतों में बढ़ोतरी आज से ही लागू


Loan To Be Costly: महंगी होगी ईएमआई, एसबीआई ने ब्याज दरें महंगा करने का किया ऐलान