Maruti Suzuki Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी के बाद कार की सवारी भी महंगी होने जा रही है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कंपनी आज से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 



एक साल में पांच बार बढ़े दाम  
मारुति सुजुकी ने 18 अप्रैल यानि आज से गाड़ियों के दामों में 1.3 फीसदी इजाफा करने का फैसला किया है. गाड़ियों के मॉडल और वैरिएँट के ऊपर कीमतों में इजाफा निर्भर करेगा. कंपनी ने जनवरी 2021 के बाद से इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते पांचवीं बार गाड़ियों के दामों में इजाफा किया है. यानि इतने वक्त में मारुति की गाड़ियों की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी आ चुकी है. 


लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का फैसला
कंपनी ने दाम बढ़ाने की सूचना 6 अप्रैल को दे दी थी. कंपनी ने तब कहा था कहा है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है. गौरलतब है कि पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 14 अप्रैल से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. 


लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर
किसी भी कार बनाने वाली कंपनी के लिये इनपुट कॉस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी ऑरिजनल इक्वीमेंट मैन्युफैकचरर के लिये  कुल लागत में 70 से 75 फीसदी मेटिरियल कॉस्ट का हिस्सा होता है लेकिन मारुति सुजुकी के लिये ये बढ़कर 80.5 फीसदी हो चुका है. इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि मारुति सुजुकी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. 


ये भी पढ़ें-


Property Tips: बिल्डर फ्लैट का पजेशन देने में कर रहा है देरी! जानें बायर्स के अधिकार


New Business Idea: 2 लाख रुपये में शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई