Tata Power: टाटा समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में टाटा पावर ऐसी छठी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. बीते एक हफ्ते में टाटा पावर के स्टॉक में 22 फीसदी तो बीते एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है जिसके चलते टाटा पावर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. आज के ट्रेड खत्म होने पर टाटा पावर का शेयर 10.76 फीसदी के उछाल के साथ 325.80 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


टाटा पावर टाटा समूह की छठी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार गया है. टाटा पावर के स्टॉक में आई शानदार तेजी के बाद मार्केट कैप 104,104 करोड़ रुपये पर आ गया है. वैसे आईटी सेक्टर की दिग्गज टाटा कंसलटेंसी का मार्केट कैप 13.23 लाख करोड़ रुपये है जो किसी भी टाटा समूह की कंपनी का सबसे ज्यादा मार्केट कैप है. 


टीसीएस के बाद टाइटन की बारी आती है जिसका मार्केट कैप 3.18 लाख करोड़ रुपये के करीब है. और मार्केट कैप के लिहाज से टाटा समूह की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. टाटा मोटर्स का भी मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा 2.40 लाख करोड़ रुपये के करीब है और तीसरी बड़ी कंपनी है. टाटा स्टील चौथे स्थान पर है. टाटा स्टील का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये है. टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट का मार्केट कैप भी 1 लाख करोड़ रुपये ज्यादा 101,143 करोड़ रुपये है. ट्रेंट पिछले दिनों ही 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप के क्लब में शामिल हुआ है. और अब टाटा पावर भी 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप के क्लब में शामिल हो चुका है.   


आपको बता दें टाटा समूह की एक और कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी जल्द ही एक लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के क्लब शामिल होने के कगार पर है. फिलहाल टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स का मार्केट कैप 89,000 करोड़ रुपये है. यानि स्टॉक में 10 फीसदी तेजी के बाद ये कंपनी भी इस क्लब में शामिल हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें 


Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, अंतरिम बजट में नहीं होंगी बड़ी घोषणाएं, करना होगा नई सरकार के गठन का इंतजार