Startup India Unicorns: देशभर में केंद्र की मोदी सरकार ने स्‍टार्टअप इंडिया (Startup India) योजना को लेकर आई, जिसमें कई कंपनियों ने अच्छी शुरुआत की है. ऐसे ही टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्‍वामित्‍व वाला ऑनलाइन हेल्‍थ टेक प्‍लेटफॉर्म टाटा 1एमजी (Tata 1mg) भी अब यूनिकॉर्न क्‍लब में शामिल हो गया है. 


क्या है यूनिकॉर्न
इस हेल्‍थ स्‍टार्टअप ने टाटा डिजिटल (Tata Digital) की अगुआई में 4 करोड़ डॉलर का फंडिंग राउंड को पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल होने यह उपलब्धि हासिल कर ली है. टाटा 1-एमजी को यह फंडिग 1.25 से 1.30 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर हासिल हुई है. 1 अरब डॉलर से ज्यादा के वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है.


कंपनी में प्रस्‍ताव पारित 
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को टाटा 1एमजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Tata 1mg के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 30,992 इक्विटी शेयर 1,03,046 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर अलॉट करने से जुड़ा विशेष प्रस्‍ताव पारित किया है. इस तरह कंपनी ने 4 करोड़ डॉलर यानी 319.36 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 


5 गुना प्रीमियम पर मिला फंडिंग
कंपनी ने पिछली साल की तुलना में 5 गुना प्रीमियम पर इस बार पूंजी जुटाई है. हालिया फंडिंग राउंड में टाटा 1एमजी की वैल्यू 1.25-1.30 अरब डॉलर आंकी है. यह पिछली बार से ज्‍यादा है. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार यह फंडिंग राउंड टाटा डिजिटल की अगुआई में हुआ. इसमें केडब्ल्यूई बेतेलिगुंगेन एजी (KWE Beteiligungen AG) एचबीएम हेल्‍थकेयर इनवेस्‍टमेंट्स, एमएएफ मॉरिशस, एमपीओएफ मॉरिशस और  निवेशकों रूबल जैन और वरदान शर्मा ने 254 करोड़ रुपये का निवेश है.


ये भी पढ़ें 


Gautam Adani: गौतम अडानी जल्द बनने वाले हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, इस दिग्गज को देंगे मात!


Gas Prices Update: महंगे CNG-PNG से जल्द मिलेगी राहत! सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम