टाटा मोटर्स को दिसंबर तिमाही में 67 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है. दरअसल टाटा मोटर्स की बिक्री को लॉकडाउन के नियमों में ढील के दौरान हुई तेज बिक्री से फायदा हुआ. वहीं फेस्टिव सीजन में बढ़ी बिक्री की वजह से कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ. फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने से कंपनी के रेवेन्यू में खासा इजाफा दर्ज किया गया. कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्सनल मोबिलिटी को तवज्जो दिए जाने से गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है.


33 तिमाहियों का सबसे अच्छा प्रदर्शन


टाटा मोटर्स ने इस मुनाफे पर कहा कि पर्सनल मोबिलिटी पर जोर दिए जाने और फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों की बिक्री की वजह से पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में पिछली 33 तिमाहियों की सबसे बड़ी ग्रोथ हासिल हुई है. पिछले वित्त वर्ष ( 2019-20) में टाटा मोटर्स को 17.03 अरब रुपये का मुनाफा हुआ था लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह मुनाफा 29.06 अरब रुपये पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स को कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली तिमाही में 3.14 अरब रुपये का घाटा हुआ था. कोरोना की वजह से कई अहम बाजारों में टाटा मोटर्स को नुकसान उठाना पड़ा है.


जगुआर लैंड रोवर्स की बिक्री बढ़ी


टाटा मोटर्स के रेवेन्यू में सबसे बड़ी हिस्सेदारी जगुआर लैंड रोवर्स की है. इसकी बिक्री में पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 13 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ. हालांकि यह प्री-कोविड लेवल की बिक्री से 9 फीसदी कम है. फेस्टिवल सीजन में कंपनी की कारों की अच्छी बिक्री हुई है. लेकिन अब कंपनी को माइक्रो प्रोसेसर चिप की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं. शिपिंग कंटेनर की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सप्लाई की दिक्कतें खत्म हो जाएंगीं.


Economic Survey 2021: आर्थिक सर्वे में क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों को लताड़ा, कहा- वे देश की इकोनॉमी की मजबूती को नहीं दर्शाती


बैंक में खुलवाना चाहते हैं Joint Account, तो रखें इन बातों का ध्यान