Tata Motors Hikes Prices: टाटा मोटर्स ने अपने कर्मिशियल गाड़ियों के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है.  टाटा मोटर्स ने कहा है कि एक जुलाई  2022 से कंपनी अपने कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors ) ने कहा है कि कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स के रेंज के मुताबिक 1.5 से 2.50 फीसदी तक कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. 


लागत बढ़ने का दिया हवाला
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को कीमतों में बढ़ोतरी करने की जानकारी देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में स्टील, एल्युमिनियम, दूसरे मेटल्स और अन्य कमोडिटी मटेरियल्स के दामों में बढ़ोतरी के चलते  कंपनी कमर्शियल गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि लागत में बढ़ोतरी का बड़ा भाग कंपनी खुद वहन कर रही है. लेकिन इनपुट कॉस्ट में आए जबरदस्त इजाफे के चलते कम से कम दाम  बढ़ाकर इसका भार डालना जरुरी हो गया है.  टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है.


साल 2022 में टाटा मोटर्स द्वारा तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है.  2022 में कंपनी ने पहली बार एक जनवरी से तो दूसरी दफा 1 अप्रैल से दाम बढ़ाने का फैसला किया था. आपको बता दें 2021 से सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां कोरोना महामारी और रूस यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के बाद अपनी पैसेंजर से लेकर कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करती रही हैं. 


ये भी पढ़ें-


Post Office Scheme: इस सरकारी स्कीम में कुछ ही सालों में पैसे हो जाएंगे डबल, जानें डिटेल्स


Fixed Deposit: इस बड़े NBFC ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में की बढ़ोतरी, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा