Tata Motors Hikes Prices: ईंधन तो महंगा हो रही रहा है अब गाड़ियां भी महंगी होने वाली है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि एक अप्रैल 2022 से कंपनी अपने कमर्शियल गाड़ियों (Commercial Vehicles) की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors ) ने कहा है कि कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स के रेंज के मुताबिक 2 से 2.50 फीसदी तक कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. 


लागत बढ़ने का दिया हवाला
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को कीमतों में बढ़ोतरी करने की जानकारी देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में स्टील, एल्युमिनियम, दूसरे मेटल्स और अन्य कमोडिटी मटेरियल्स के दामों में बढ़ोतरी के चलते  कंपनी कमर्शियल गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि लागत में बढ़ोतरी का बड़ा भाग कंपनी खुद वहन कर रही है. लेकिन इनपुट कॉस्ट में आए जबरदस्त इजाफे के चलते कम से कम दाम  बढ़ाकर इसका भार डालना जरुरी हो गया है.  टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. हालांकि टाटा मोटर्न ने अभी तक पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें नहीं बढ़ाई है. 2022 में कंपनी ने दूसरी दफा कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले इसी वर्ष एक जनवरी 2022 से टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियां महंगी हो गई थी. 


मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भी बढ़ाई कीमत
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी ने बताया कि उसके सभी मॉडल अब तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे. कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक के दाम में लगातार बढ़ोतरी के कारण लागत अधिक होने से उसे यह फैसला लेना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने कोशिश की है कि उसके ग्राहकों को इस प्राइस हाइक से ज्यादा परेशानी ना हो.


ये भी पढ़ें


Explainer:अभी केवल 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, पर सरकारी तेल कंपनियां 15 रुपये और बढ़ा सकती है कीमतें, जानें क्यों?


पेट्रोल-डीजल ने दिया झटका, 137 दिनों के बाद दोनों के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, जानें आपके शहर में क्या है नए रेट्स