Tata Group Multibagger Stock : टाटा ग्रुप के हैवीवेट स्‍टॉक टाइटन कंपनी (Titan Company) में आज काफी तेजी देखने को मिली है. आज यह शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2723 रुपये पर पहुंच गया है. इस शेयर के लिए 2768 रुपये का भाव 1 साल का सबसे हाई रहा है. 1 महीने में यह करीब 9 फीसदी मजबूत हुआ है. 


राकेश झुझुनवाला का पसंदीदा शेयर 
बता दें कि शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे राकेश झुझुनवाला का यह सबसे पसंदीदा शेयर था. Titan का शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित होता है. इस शेयर को लेकर सम्भावना है कि यह आगे भी मजबूत होगा. साथ ही ब्रोकरेज हाउस इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. 


10 साल में 11 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. इस शेयर ने 10 साल में करीब 11 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 1000 फीसदी शानदार रिटर्न दिया है. 10 साल पहले 14 सितंबर 2012 को शेयर का भाव 240 रुपये था, जो अब 2720 के करीब पहुंच गया है. इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होते तो वह आज 11 लाख रुपये बन गया होते.


2.5 महीने में 50 फीसदी तेजी
Titan Company का शेयर बीते 1 महीने में करीब 9 फीसदी चढ़ गया है. जबकि 1 जुलाई 2022 को शेयर साल के लो पर 1827 रुपये था. जुलाई से अब तक यानी 2.5 महीने से भी कम समय में इसमें 49 फीसदी तेजी आ चुकी है.


Overweight की रेटिंग बरकरार 
आपको बता दे कि ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Titan Company पर Overweight की रेटिंग बरकरार रखा है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट ने भी निवेश की सलाह देते हुए 2770 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपने हालिया रिपोर्ट में शेयर के लिए 2900 रुपये का टारगेट दिया था.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Multibagger Crorepati Stock: इस स्टॉक ने 5300 फीसदी दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख के बनाए 2.70 करोड़


RBI Corrective Action Plan: इस बैंक पर अगले हफ्ते लग जाएगा ताला, नियम नहीं मानने पर लाइसेंस हुआ रद्द