Tata Sky IPO Likely: टाटा समूह ( Tata Group) की डीटीएच (Direct To Home) कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) भी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है. टाटा स्काई में  Disney समेत कई निवेशित कंपनियां अपना स्टेक बेचना चाहती हैं. माना जा रहा है कि इसके लिए आईपीओ लाने पर विचार किया जा रहा है. ये कंपनियां आईपीओ रूट के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच सकती हैं. हालांकि कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास अब तक ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल नहीं किया है. आपको बता दें टाटा समूह की टाटा स्काई सैटेलाइट टेलीविजन बिजनेस ( Satellite Television Business) में मौजूद है. 


आपको बता दें 2004 के बाद टाटा समूह की ओर से किसी भी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है. यानि टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ आये 18 साल हो चुके हैं. आपको बता दें 2004 में करीब 18 साल पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. टीसीएस ने आईपीओ के जरिए 5500 करोड़ रुपये जुटाये थे. 


बहरहाल  टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ( Tata Technologies) भी आईपीओ लाने की तैयारी में है. प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज से जुड़ी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ लाने के लिए जरुरी प्रारम्भिक कदम उठाना शुरू कर दिया है. मतलब साफ है कि अगर टाटा मोटर्स की योजना सफल रही तो 2004 में टीसीएस के आईपीओ ( TCS IPO) के बाद टाटा समूह की ओर से लाया गया ये पहला आईपीओ होगा. टाटा मोटर्स ( Tata Motors) के 2022 के सलाना रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74 फीसदी हिस्सेदारी है.


यानि आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को टाटा समूह की कंपनियों के आईपीओ में निवेश का बड़ा मौका मिल सकता है. टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ टाटा स्काई का आईपीओ भी टाटा समूह लेकर आ सकती है. 


ये भी पढ़ें 


Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!


Bharat FIH IPO: Xiaomi और नोकिया के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Bharat FIH लेकर आ रही 5,000 करोड़ रुपये का IPO