Ultra Luxury Residence in Delhi: क्या आप देश की राजधानी नई दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना खरीदना चाहते हैं. क्या लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन के बेहद पास घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका नजदीक आ रहा है. जल्द ही दिल्ली के दिल में तीन हाई एंड लग्जरी  हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने जा रहा है. टाटा रियल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर, गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीएलएफ तीन अल्ट्रा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्रस दिल्ली के सबसे प्राइम लोकेशन पर लॉन्च करने जा रहे हैं.  


टाटा रियल्टी का प्रोजेक्ट हेली रोड पर


टाटा रियल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर सेंट्रल दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग ( KG Marg) के पास हेली रोड पर अपना लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. टाटा रिएल्टी 150 करोड़ रुपये की लागत से अल्ट्रा-लग्जरी रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रही है जिसमें 40 से 42 7 स्टार लग्जरी अर्पाटमेंट होंगे जिनका ऐसतन साइज 2000 वर्ग फुट का होगा. ये हाउसिंग प्रोजेक्ट का बिल्ट अप एरिया 1,00,000 वर्ग फुट का है.  


ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल? इस तरह करें पहचान


गोदरेज गोल मार्केट के पास बनाएगी लग्जरी होम्स


गोदरेज प्रॉपर्टीज भी कनॉट प्लेस के नजदीक गोल मार्केट के पास शहीद भगत सिंह मार्ग पर अल्ट्रा- लग्जरी रेसिडेंशिल प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है. गोदरेज ने इस प्रोजेक्ट के लिए टीडीआई ग्रुप के साथ करार भी किया है. 


डीएलएफ का प्रीमियम रेसिडेंशिल प्रोजेक्ट मोतीनगर में


वहीं डीएलएफ Midtown West के नाम से पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर में शिवाजी मार्ग पर प्रीमियम रेसिडेंशिल प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है. प्रोजेक्ट का पहला फेज अभी लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें 2.99 करोड़ रुपये से  Midtown West में फ्लैट्स की कीमतें शुरू हो रही है. डीएलएफ इस प्रीमियम प्रोजेक्ट को सिंगापुर सॉवरेन फंड GIC के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करने जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Indian Railways: नए साल में रेलवे ने कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए, यहां चेक करें पूरी लिस्ट


पहली बार दिल्ली में लॉन्च हो रहे इतने लग्जरी प्रोजेक्ट्स


जानकारों के मुताबिक ये पहला मौका है जब दिल्ली के भीतर एक साथ इतने सारे प्रीमियम लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने जा रहा है. यहां डिमांड तो है पर ऐसे प्रोजेक्ट्स की सप्लाई नहीं है. क्योंकि यहां घर खरीदने वालों को लग्जरी प्रोजेक्ट्स खरीदने के लिए नोएडा-गुड़गांव का रूख करना पड़ता है.