Tata-Apple Partnership: भारत में 150 साल से कारोबार कर रही टाटा ग्रुप (Tata Group) कंपनी से जुड़ी बड़ी  खबर सामने आ रही है. क्रोमा ब्रांड नाम से खुदरा कामकाज करने वाली इंफिनिटी रिटेल (Infinity Retail) ने एपल (Apple) का फ्रेंचाइजी पार्टनर बनने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद कंपनी की भारत में योजना है कि 500-600 स्क्वायर फीट की जगह में एपल के 100 एक्सक्लूसिव स्टोर खोले जाएं.


खोले जाएंगे 100 आउटलेट 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप भारत में जल्द ही एक्सक्लूसिव एपल स्टोर खोलने जा रहा है. इसके लिए आईफोन मेकर टाटा की इनफिनिटी रिटेल के साथ गठजोड़ कर रही है. ये कंपनी अभी देश में क्रोमा स्टोर (Croma Store) चला रही है. इनफिनिटी रिटेल एपल का फ्रैंचाइजी पार्टनर बनने जा रहा है. जिसका काम मॉल के साथ-साथ हाई-स्ट्रीट और आसपास के इलाके में 500-600 वर्ग फुट के 100 आउटलेट खोलने की प्लानिंग तैयार करना है.


देश में आईफोन के 3 वेंडर


भारत में एपल के 3 प्रमुख वेंडर- फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) काम कर रहे है. भारत में अब आईफोन-14 की भी मुनैफैक्चरिंग शुरू हो गई है. फॉक्सकॉन के पास ही आईफोन की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी यूनिट है. जो चीन के झेंगझाउ में स्थित है.


मुंबई में खुलेगा पहला स्टोर 


टाटा-एपल की साझेदारी (Tata-Apple Partnership) हो रही है. वही कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्टोर मार्च तिमाही में मुंबई में खुलने वाला है. टाटा ग्रुप से स्पेस के लिए देशभर के प्रीमियम मॉल्स और हाई स्ट्रीट्स के साथ बातचीत चल रही है. लीज़ की शर्तों में उन ब्रांड और स्टोर को शामिल किया गया है, जिन आउटलेट के पास नहीं खोला जाएगा. ये शर्त Apple कंपनी की है. 


कैसे होंगे आउटलेट


सामान्य तौर पर एपल प्रीमियम रीसेलर आउटलेट 1000 वर्ग फुट के करीब होते हैं. ये एपल के ऑथेराइज़ रीसेलर से बड़े होंगे. ज़्यादातर छोटे स्टोर्स आईफोन, आईपैड और वॉच की सेल करते हैं. प्रीमियम आउटलेट में एपल के सभी लाइनअप प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है. इसमें apple का MacBooks शामिल है. अभी देश में एपल के करीब 160 प्रीमियम रीसेलर स्टोर मौजूद हैं.


बिक्री बढ़ाने में मिलेगी मदद 


सूत्रों के अनुसार, एपल के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है. एपल कंपनी को भारत से उम्मीद है कि उसे अपनी बिक्री बढ़ाने में यहां पर काफी मदद मिलेगी. एपल ने बिक्री के मामले में भारत में शानदार प्रदर्शन भी किया है. सितंबर तिमाही में एपल के आईफोन के ग्लोबल रेवेन्यू में 10 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.जो $ 42.4 अरब पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें- 


Share Market: इस हफ्ते महंगाई और ब्याज दर के आंकड़े होंगे जारी, जानिए शेयर बाजार पर कितना पड़ेगा असर