Tamilnad Mercantile Bank Shares Listing: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है और इसने निवेशकों को निराश किया है. Tamilnad Mercantile Bank के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 510 रुपये पर हुई है और ये 510 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने सपाट लिस्टिंग है. वहीं एनएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 3 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई है और ये 495 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला है और ये डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है.


तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ के बारे में जानें
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ 5 सितंबर 2022 से 7 सितंबर 2022 के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 510 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. यह आईपीओ 832 करोड़ रुपये का था. बैंक की ओर से दिए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार इसने आईपीओ में 1.58 करोड़ नए शेयर जारी किए.


तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ कितना हुआ सब्सक्राइब 
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ कुल 2.86 गुना ही सब्सक्राइब हो सका था. संस्थागत निवेशकों की ओर से बेरुखी देखी गई. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया कोटा 1.62 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 2.94 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का कोटा 6.48  गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 10 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया था. 


तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के बारे में जानें
100 वर्ष पुराना तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. ये बैंक खासतौर से एमएसएमई, कृषि और रिटेल सेक्टर को कर्ज उपलब्ध कराता है. मार्च 2022 तक बैंक ने 44,930 करोड़ डिपॉजिट्स के रूप में प्राप्त किया है वहीं 33,490 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर बांटे हैं. 2022 वित्त वर्ष में बैंक का मुनाफा 820 करोड़ रुपये रहा था. बैंक के 509 शाखाएं हैं जिसमें 106 ग्रामीण इलाकों में, 247 सेमी-अर्बन इलाकों में, 80 अर्बन और 76 मेट्रो शहर में मौजूद है. केवल तमिलनाडु में बैंक के 369 ब्रांच हैं. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में तेजी; सेंसेक्स 60454 पर खुला, निफ्टी 18050 के पास, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर


SBI Hikes Lending Rates: SBI कस्टमर्स ध्यान दें! बैंक ने BPLR में किया 0.70% का इजाफा, महंगी हो जाएगी आपकी EMI