हर समझदार व्यक्ति जीवन में निवेश की अहमियत को समझता है. कहते हैं कि कमाई के साथ-साथ पैसों का सही निवेश करना भी बहुत जरूरी है. रिटायरमेंट की चिंता सभी को रहती है. ऐसे में इसकी सही प्लानिंग करने के लिए सही निवेश के ऑप्शन तलाशना बहुत मुश्किल काम है. पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में लोगों को बहुत ज्यादा दिलचस्पी बढ़ी है. म्यूचुअल फंड निवेश का एक बेहतरीन ऑप्शन है. अगर आप कम जोखिम में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में निवेश की प्लानिंग कर सकते हैं.


अगर आप उच्च आय वर्ग से आते हैं और आपकी अच्छी खासी सैलरी है तो हमारे द्वारा बताई गई स्कीम में निवेश कर सकते हैं. हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप मैच्योरिटी पर 2.45 करोड़ को फंड जमा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उस म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताते हैं जिसमें निवेश कर आप 2.45 करोड़ रपये तक मौच्योरिटी में पा सकते हैं-


हर महीने SIP में करें 3500 रुपये का निवेश
आपको बता दें कि पिछले 10 सालों में यह देखा गया है कि म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी में निवेश करने पर आपको करीब 15 प्रतिशत का रिटर्न सालाना मिलता है. अगर आपकी पत्नी की उम्र निवेश करते वक्त 30 साल की है तो कुल 30 साल तक 12.60 निवेश कर सकते हैं. 15 प्रतिशत का रिटर्न पर आपको 30 साल बाद करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये का फंड जमा होगा. ध्यान रखें कि  म्यूचुअल फंड स्कीम में ब्याज दर कंपाउंडिंग पर होता है.


पिछले कुछ सालों के बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम के ऑप्शन्स
SBI स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड- 20.04 प्रतिशत का रिटर्न
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम -18.14 प्रतिशत का रिटर्न
इंवेस्को इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम-16.54 प्रतिशत का रिटर्न
डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम-15.27 प्रतिशत का रिटर्न
कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम-15.95 प्रतिशत का रिटर्न


आपको बता दें कि किसी तरह के निवेश से पहले आप किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें. इससे आपके निवेश में जोखिम कम और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 


ये भी पढ़ें-


हर महीने लाखों की कमाई करने के लिए शुरू करें ये बिजनेस, सरकार से भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ


मोबाइल नंबर के जरिए PM Kisan स्कीम स्टेटस को चेक नहीं कर पाएंगे आप, नियमों में किया गया बदलाव