India Richest Person: अडानी समूह के चेयरमैन  गौतम अडानी  अपने शेयरों में जबरदस्त तेजी की बदौलत दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. ये मुकाम हासिल करने वाले वे भारत ही नहीं एशिया महाद्वीप के पहले शख्स हैं. 30 अगस्त 2022 को जब गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बने थे तो उनकी संपत्ति 137 अरब डॉलर थी. लेकिन तीन हफ्ते से भी कम समय में उनकी संपत्ति में 18 अरब डॉलर का उछाल आया और अब वे 155.5 अरब डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

  


इस रफ्तार से बढ़ी संपत्ति!
लेकिन ये जानकार आप हैरान हो जायेंगे कि 8 साल पहले 2014 में गौतम अडानी की संपत्ति फोर्ब्स की सूची के मुताबिक केवल 2.8 अरब डॉलर थी. जो अब 155.5 अरब डॉलर हो चुकी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 2014 में 18.6 अरब डॉलर थी जो अब बढ़कर 91 अरब डॉलर हो चुकी है. एचसीएल टेक के चेयरमैन शिव नादर की संपत्ति 2014 में जहां 11.1 अरब डॉलर थी वो 2022 में बढ़कर 22.8 अरब डॉलर हो चुकी है. सन फार्मासुटिकल्स के चेयरमैन दिलिप सांघवी की संपत्ति 2014 में जहां 12.8 अरब डॉलर थी वो अब बढ़कर 14.2 अरब डॉलर हो गई है. आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की संपत्ति 7 अरब डॉलर थी जो बढ़कर 11.8 अरब डॉलर हो गई है. 




कोरोना काल में जबरदस्त बढ़ी संपत्ति
कोरोना काल ( Covid-19 Pandemic) के दौरान अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और 18 जून 2021 को अडानी समूह का मार्केट कैप 7.89 लाख करोड़ रुपये पर था और कुल छह कंपनियां सूचीबद्ध थीं. और 16 सितंबर को अडानी समूह की सात कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और कुल मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है.  


ये भी पढ़ें-


Patanjali Group IPO:पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का बाबा रामदेव लेकर आयेंगे आईपीओ, पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है सबसे पहले


Forbes Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स