Swiggy IPO Plans: जोमैटो के बाद दूसरी फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy भी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. Swiggy 800 मिलियन डॉलर से लेकर एक बिलियन डॉलर यानि 6,000 से 7500 करोड़ रुपये की आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. Swiggy ने आईपीओ के लिए दो इवेस्टमेंट बैंकर जेपी मार्गन औऱ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को नियुक्त किया है. मर्चेंट बैंकर की भी आने वाले दिनों हायरिंग की जाएगी.

  


मीडिया रिपोर्ट्स के Swiggy ने ताजा फंडिंग राउंड में अपना वैल्युएशन 10.7 बिलियन डॉलर कर लिया है जो कि दोगुना है. Swiggy केवल फूड डिलिवरी ही नहीं बल्कि खुद को लॉजिस्टिक कंपनी के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ लाने से पहले इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति के प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. आपको बता दें  Swiggy सॉफ्टबैंक ग्रुप्स समर्थित कंपनी है. 


2021 में Swiggy की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो शेयर बाजार में लिस्ट हुई जिसे शानदार रेस्पांस मिला था. हालांकि लिस्टिंग के बाद से जोमैटो ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है. 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जोमैटो का आईपीओ आया था जो 169 रुपये तक जाने के बाद अब 78 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑडर वैल्यू के ग्रोथ ने निराश किया है. Swiggy और Zomato के सेल्स की तुलना करें तो Swiggy ने दिसंबर महीने में 250 मिलियन डॉलर का सेल दिखाया था जबकि जोमैटो ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में 733 मिलियन डॉलर का सेल्स दिखाया है. 


भारत में कोरोना महामारी के दौरान फूड डिलिवरी बिजनेस हो ग्रॉसरी डिलिवरी बिजनेस ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाया है. Swiggy ने quick commerce delivery सेगमेंट में भी कदम रखा है जिसमें उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित Dunzo,टाटा समूह के बिग बास्केट से चुनौती मिल रही है.


यह भी पढ़ें:


RBI On Feature Phone: अब UPI पेमेंट के लिए स्मार्टफोन की जरुरत नहीं, फीचर फोन यूजर भी कर सकेंगे इस सुविधा का इस्तेमाल


Petrol Diesel Price Hike: खत्म हो गया चुनावी महासमर, अब कभी भी बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए कितने बढ़ेंगे रेट्स