Swiggy Launchpad: ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy)  ने अपने प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले नए रेस्तरां मालिकों को एक शानदार मौका दिया है. स्विगी ने शुक्रवार को 'स्विगी लॉन्च पैड' की घोषणा की है. इसके जरिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर पहली बार जुड़ने वाले रेस्तराओं को पहले एक महीने के लिए कमीशन के रूप में कुछ नहीं देना होगा. स्विगी का दावा है कि इससे रेस्टोरेंट मालिक पहले महीने 20,000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं.


रेस्टोरेंट को मिलेगी मदद


स्विगी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसके इस नये लॉन्च पैड से नये रेस्टोरेंट को काफी मदद मिलेगी. इससे उन्हें अपना कैपिटल बचाने में मदद मिलेगी और वह आसानी से हमारे प्लेटफॉर्म पर जुड़ पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि हमारे इस फैसले के बाद ज्यादा से ज्यादा क्लाउड किचन, रेस्टोरेंट और कई स्मॉल फूड बिजनेस को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. हम इस फैसले के जरिए ज्यादा नये रेस्टोरेंट्स के वेलकम के लिए तैयार हैं.


हर महीने कंपनी जोड़ रही 10,000 नये रेस्टोरेंट्स


फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हर महीने करीब 10,000 नये रेस्टोरेंट को जोड़ रही है. ऐसे में स्विगी लॉन्च पैड से ऐसे सभी रेस्टोरेंट को फायदा मिलेगा. नये रेस्टोरेंट्स को इस सुविधा के जरिए अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही वे ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा वैरायटी का मेन्यू सर्व करने में सक्षम बनेंगे.


स्विगी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल 3,628.9 करोड़ रुपये के घाटे की बात कबूली थी. वहीं पिछले साल यह आकड़ा 1,616.9 करोड़ रुपये का था. ऐसे में कंपनी इन इस लॉन्च पैड के जरिए ज्यादा से ज्यादा रेस्टोरेंट को जोड़कर अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो (Zomato) को तगड़ा टक्कर देने का प्लान बना रही है.


ये भी पढ़ें-


Indian Economy: CRISIL ने भारत की GDP को लेकर दिया बयान, FY 24 में 6 फीसदी ग्रोथ रहने का दिया अनुमान