Adani-Hindenberg Issue: हिंडनबर्ग - अडानी समूह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गई है. शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी के अडानी समूह के खिलाफ जांच के स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के बाद मंगलवार 29 अगस्त 2023 को कोर्ट में सुनवाई होनी थी. पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खत्म किए जाने के खिलाफ दाखिल किए गए याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसके चलते अडानी मामले पर होने वाली सुनवाई आज के लिए टल गई है.  


पिछले हफ्ते सेबी ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है. रिपोर्ट में सेबी ने कहा कि उसने 24 मामले की जांच की है जिसमें से 22 की जांच पूरी हो चुकी है और 2 मामलों की जांच फिलहाल अंतरिम स्टेज में है. इन दोनों ही मामलों में सेबी को विदेशी एजेंसियों के रिपोर्ट का इंतजार है. सेबी ने कहा है जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


सोमवार 28 अगस्त को ये भी खबर आई कि सेबी की जांच में अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों की तरफ से डिस्क्लोजर यानि जरुरी खुलासे और ऑफशोर फंड्स के होल्डिंग्स के मामले में नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है.  लेकिन ये  उल्लंघन का टेक्निकल मामला है और जांच पूरी होने के बाद केवल मॉनिटरी पेनल्टी समूह पर लगाया जा सकता है. 


हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने जनवरी 2023 में अडानी समूह की लिस्टेड स्टॉक्स में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट जारी किया था. जिसके बाद शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी समूह की सभी कंपनियों के स्टॉक्स में 80 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी.  समूह के मार्केट कैपिटलाईजेशन में 100 बिलियन डॉलर की सेंध लग गई. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई जिसके बाद कोर्ट ने सेबी को जांच के आदेश दिए.  


ये भी पढ़ें 


PMGKAY: लोकसभा चुनाव पर मोदी सरकार की नजर, जून 2024 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने पर फैसला संभव