Maharashtra Board 10th & 12th Exams 2024: महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. स्टेट बोर्ड ने साल 2024 की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – mahasscboard.in.


इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं


टाइम-टेबल रिलीज होने से स्टूडेंट्स आगे का शेड्यूल प्लान कर सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी में भी मदद मिलेगी. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी यानी हायर सेंकेंडरी या बारहवीं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2024 से आयोजित होंगी.


वहीं महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं या एसएससी की परीक्षाओं का आयोजन मार्च महीने में होगा. ये एग्जाम 1 मार्च 2024 से आयोजित किए जाएंगे.


कब तक चलेंगे एग्जाम


अगर परीक्षा खत्म होने की बात करें तो बारहवीं के एग्जाम 21 फरवरी से 23 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. वहीं दसवीं के एग्जाम 1 मार्च से 22 मार्च 2023 के बीच आयोजित होंगे. टाइम टेबल काफी पहले जारी कर दिया गया है. इससे कैंडिडेट्स को परीक्षाओं को लेकर स्ट्रेस कम होगा औरे वे इसी अनुरूप तैयारी कर सकेंगे.


अपने स्कूल से भी कर लें चेक


महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल वेबसाइट से देखने के अलावा अपने स्कूल से भी एक बार क्रॉस-चेक कर लें. इसके साथ ही जान लें कि बोर्ड कुछ ही दिनों में प्रैक्टिल एग्जाम, ओरल एसेस्मेंट, ग्रेड एग्जाम और दूसरी परीक्षाओं को टाइम टेबल अलग से जारी करेगा.


यहां क्लिक करके देखें दसवीं का टाइम टेबल. यहां देखें बारहवीं का शेड्यूल


ये एडमिट कार्ड हुआ जारी


संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेस मेन्स एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो मुख्य परीक्षा देने वाले हों, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in.


यह भी पढ़ें: जानिए कितना पढ़े हैं ईशा, आकाश और अनंत अंबानी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI