Sukanya Samriddhi Yojana Calculator : अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आप बेटी के भविष्य को लेकर जरूर चिंता करते होंगे. उसके बेहतर कल को बनाने के लिए अभी से निवेश करने की जरूरत है. साथ ही यह भी जरुरी है कि आपका निवेश सही दिशा में हो. सरकार बेटियों के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana-SSY) चला रही है, यह एक लंबी मैच्‍योरिटी वाली योजना है. इसमें आपको 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. साथ ही इसमें लंबी अवधि में करीब 3 गुना रिटर्न मिलने की गारंटी भी है.


सालाना इतना मिलेगा ब्याज 


सुकन्‍या समृद्धि योजना में लंबी मैच्‍योरिटी वाली स्‍कीम है. इसमें आपको अपनी बेटी के हायर एजुकेशन से लेकर शादी विवाह जैसे टारगेट पूरा करने में मदद मिलती है. इस पर आपको सालाना 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है, जो कि अन्‍य स्‍माल सेविंग्‍स एफडी (FD), आरडी (RD), एनएससी (NSC) और पीपीएफ (PPF) के मुकाबले काफी ज्यादा है.


FD और RD में कम रिटर्न 


बेटी के लिए अपनी बचत का एक हिस्‍सा सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां आपको बेटी के बड़ी होने तक आपके पास एक मोटे फंड का इंतजाम हो जाता है. वही दूसरी ओर फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) या रेकरिंग डिपाजिट (Recurring Deposit) में कम रिटर्न मिलता है. जिससे आपको काफी निराशा मिलती है. साथ ही इक्विटी में पैसे लगाना रिस्‍क भरा है.


टैक्‍स में मिलेगा फायदा


सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बढ़िया एक और फायदा है, ये स्कीम टैक्स फ्री (Tax Free Scheme) है. इस पर EEE यानी 3 अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलती है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80-सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट मिलती है. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर कोई टैक्‍स नहीं लगता है. साथ ही तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री (Maturity Tax Free) रहती है.


ऐसे समझे पूरा प्लान 


इस योजना में अगर आप 10,000 रुपये हर महीने के हिसाब से सालाना 1,20,000 रुपये निवेश करते है. इस तरह 15 साल में 18,00,000 रुपये निवेश होता है. आपको मौजूदा 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से कुल मैच्योरिटी पर अमाउंट 52,74,457 रुपये होता है.


इसमें 34,74,457 रुपये ब्‍याज का सीधा फायदा मिल जाता है. 185 फीसदी रिटर्न की गारंटी मिल रही है. अगर निवेश इस साल 2022 में करते हैं, तो 2043 मैच्योरिटी का साल होगा. SSY योजना में आप हर साल कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इसमें मंथली बेसिस पर भी निवेश किया जा सकता है. 


इतना रहेगा मैच्‍योरिटी पीरियड


SSY योजना की मैच्योरिटी 21 साल की है. अगर आप 1 साल की बेटी के लिए अकाउंट खोलते हैं, तो यह 22 साल में मैच्योर होगा. बेटी 3 साल की है तो 24 साल में मैच्योर होगा. सबसे खास बात है कि इसमें आपको शुरुआती 15 साल निवेश करना है. बचे साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है.


ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: निवेशकों के लिए कमाई का मौका, इस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का IPO प्राइस बैंड तय, 1 लॉट में होंगे 60 शेयर