Elin Electonics IPO To Open Price Band: अगर आप आईपीओ मार्केट (IPO Market) में निवेश करते हैं, या करने जा रहे हैं, तो अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जबरदस्त कमाई का माहौल बनने की उम्मीद है. इसमें निवेशकों को पैसे कमाने का अच्छा मौका मिलने जा रहा है. देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) कंपनी का IPO अगले हफ्ते (20 दिसंबर 2022 को) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. इसमें दो दिन बाद यानि 22 दिसंबर तक निवेशक पैसे लगा सकते हैं. वही एंकर निवेशकों के लिए यह 19 दिसंबर को खुलेगा.


475 करोड़ इश्‍यू साइज 


इस कंपनी के IPO का इश्‍यू साइज 475 करोड़ रुपये रखा गया है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 60 शेयर शामिल किए गए हैं.


Elin Electronics के आईपीओ में 3 भागों में हिस्से को रिजर्व रखा गया है. इसमें 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स (QIBs) के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स (NIIs) और 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल अपने ऊपर के कर्ज चुकाने, पूंजीगत व्यय के लिए करेगी.


IPO का साइज घटाया 


एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 475 करोड़ रुपये कर दिया है. आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी. मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए करेंगे. इससे पहले कंपनी 760 करोड़ का आईपीओ लाने वाली थी. लेकिन हिस्सेदारी बेचने वालों में मौजूदा प्रमोटर्स वसुधा सेठिया, कमल सेठिया, सुमन सेठिया, विजय सिंह सेठिया, कमल सेठिया एंड सन्स एचयूएफ और अन्य शामिल हैं.


इतना होगा निवेश


Elin Electronics के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234-247 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 60 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. इस आईपीओ को अपर प्राइस बैंड से सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये जरूरी है. साथ ही आप इसमें अधिकतम 14 लॉट के लिए 207,480 रुपये निवेश कर सकते हैं.


क्या काम करती है कंपनी 


देश में Elin Electronics कंपनी कई प्रमुख ब्रॉन्‍ड के लिए लाइट, पंखे और किचन के सामान बनाती है. एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में हैं. जबकि KFin Technologies को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया है.


ये भी पढ़ें- Tax Benefits: टैक्स में सैलरी का बड़ा हिस्सा देने वालों के लिए शानदार टिप्स, कर सकते हैं ये काम, मिलेगा फायदा