Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: अगर आपकी बेटी हुई है और उसकी शादी और उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्च की चिंता आपको सता रही है तो फौरन उसके लिए निवेश के जरिए पैसे जमा करना शुरू कर दें. इस प्रकार बेटी के लिए आप बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. 


7.6 फीसदी मिलता है ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना पर फिलहाल 7.6 फीसदी सलाना के दर से ब्याज मिल रहा है. हाल में सरकार ने जुलाई से लेकर सितंबर तक के लिए 7.6 फीसदी ब्याज दर निधारित किया है. ये ब्याज दर बैंकों द्वारा मिलने वाले ब्याज दर से ज्यादा है वहीं सरकार द्वारा गारंटी मिलने के कारण पूरी तरह आपका निवेश सुरक्षित है क्योंकि इसमें जमा पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं किया जाता है. सबसे बड़ी बात ये कि सुकन्या समृद्धि योजना में अगर निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.  


सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के नियम 
सुकन्या समृद्धि योजना में 15 सालों तक पैसे जमा करना होता है और 21 साल के बाद स्कीम मैच्योर करती है. एक वित्त वर्ष में आप ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. और कम से कम 250 रुपये हर वर्ष जमा करना जरुरी है वर्ना 50 रुपये पेनल्टी भरना होगा. अगर आपकी बिटिया की उम्र 1 साल या फिर 10 साल से कम है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. दो बेटी होने पर दोनों के नाम अलग अलग खाता खुलवाया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है. 


ऐसे बेटी को मिल सकते हैं 60 लाख रुपये
मान लिजिए आपकी बेटी की उम्र 1 साल है और अभी से उसके लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हैं. मान लिजिए आप 15 साल तक लगातार हर साल खाते में 1.50 लाख रुपये डालते रहे तो 21 साल पूरे होने पर आपकी बिटिया को कुल 63,65,110 रुपये मिलेंगे. जिसमें मूलधन का हिस्सा 22,50,000 रुपये है तो उसपर ब्याज 41,15,110 रुपये मिलेंगे. फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है. ऐसे में योजना पर मिलने वाला लाभ बढ़ भी सकता है. 


 


ये भी पढ़ें 


Edible Price Cut Update: केंद्र सरकार का एडिबल ऑयल एसोसिएशन को आदेश, फौरन 15 रुपये घटायें खाने के तेल के दाम


Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!