Sudha Murthy: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एवं चेयरमैन नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है. सुधा मूर्ति अपने सादगी भरे जीवन के लिए जानी जाती हैं. वह जल्द ही टीवी के मशहूर कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाली हैं. कार्यक्रम के टेलीकास्ट होने से पहले सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शो का एक प्रोमो रिलीज किया है जो चर्चा की विषय बना हुआ है. लोग सुधा मूर्ति की तारीफ कर रहे हैं. उनके साथ प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Gunjeet Moga) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी कार्यक्रम में मौजूद थीं.


अंग्रेजों ने एयरपोर्ट पर उड़ाया था मजाक


सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने एयरपोर्ट का एक वाकया शेयर करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने सलवार कमीज पहने के कारण उनका मजाक उड़ाते हुए कैटल क्लास कहा था. उन्होंने कहा कि कुछ चार पांच साल पहले की बात है, वह लंदन एयरपोर्ट (London Airport) पर पहुंची थी और उन्होंने सलवार कमीज पहन रखा था.  उनके पास बिजनेस क्लास का टिकट था, इसलिए वह उस क्लास की लाइन में लग गई. उनके साथ दो और महिलाएं थी (उनके पास भी बिजनेस क्लास का टिकट था) और जब उन्होंने सुधा मूर्ति को सूट में देखा तो मजाक उड़ाते हुए कहा 'दीदी' है, 'बहनजी'. ये लोग कैटल क्लास (Cattle Class) हैं.


ये इकॉनमी क्लास के लोग हैं, इन्हें क्या पता बिजनेस क्लास क्या होती है. खास बात ये है कि जिस देश में सलवार सूट पहनने के कारण सुधा मूर्ति का मजाक उड़ाया गया था, आज उस देश का प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) उनके दामाद हैं.  ऋषि सुनक सुधा मूर्ति और नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के पति हैं.


सुधा मूर्ति ने कही प्रेरणादायक बात


कैटल क्लास कहे जाने पर सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने जाकर इन दो महिलाओं से पूछा कि यह कैटल क्लास क्या है? क्लास इस बात पर निर्भर नहीं करता है कि आपके पास कितने पैसे हैं. क्लास का मतलब है कि आप अपने काम को कितनी श्रद्धा के साथ करते हैं. महान गणितज्ञ मंजुल भार्गव ने इंडिया को इतना सम्मान दिलवाया, ये क्लास के लोग हैं. इसके साथ ही सुधा मूर्ति ने कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि हंसी मजाक में आप क्लास हैं. पैसों से नहीं इंसान अपने काम से क्लास बनाता है.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Rate: वेडिंग सीजन में सोने चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानिए प्रमुख शहरों में गोल्ड सिल्वर रेट्स