Stocks to watch today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में 25 पॉइंट्स की कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 11 दिसंबर को अपनी तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 427 अंक चढ़कर 84,818.13 (0.51 परसेंट ऊपर) पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 141 अंक उछलकर 25,898.55 (0.55 परसेंट ऊपर) पर कारोबार करता नजर आया. आज कारोबार के दौरान कुछ स्टॉक्स फोकस में रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि आज क्यों इन स्टॉक्स पर नजर रखनी जरूरी होगी?
टाटा पावर
टाटा पावर के स्टॉक पर आज लगातार नजर बनाए रखनी है क्योंकि कंपनी को जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन के अधिग्रहण के लिए REC Ltd से एक लेटर मिला है. कंपनी ने जानकारी दी कि जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को 35 साल ट्रांसमिशन सर्विसेज देने के लिए बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर के बेसिस पर डेवलप किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में जेजुरी और हिंजवडी के बीच लगभग 115 किमी 400 केवी डबल-सर्किट लाइन बनानी होगी. साथ ही दोनों लोकेशंस पर सबस्टेशनों पर 400 केवी जीआईएस लाइन बे का विस्तार भी करना होगा.
इंफोसिस
इंफोसिस ने अपना शेयर बायबैक पूरा कर लिया है और टेंडर ऑफर के जरिए 10 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचने का भी ऐलान किया. इसमें इंफोसिस के को-फाउंडर एस.डी. के बेटे श्रेयस शिबूलाल ने भी 10-11 दिसंबर को इंफोसिस में 19.92 लाख शेयर (0.05 परसेंट हिस्सेदारी) 317 करोड़ में बेचे, जिससे कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 0.44 परसेंट रह गई है. एस.डी. की बहू भैरवी मधुसूदन शिबूलाल ने भी 10 दिसंबर को 5.42 लाख शेयर (0.01 परसेंट हिस्सेदारी) 86.21 करोड़ में बेच दिए, जिससे उनकी भी हिस्सेदारी कम होकर अब 0.12 परसेंट रह गई है.
अडानी पावर
अडानी पावर दक्षिण एशियाई देशों में थर्मल और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स के लिए नए मौके तलाश रही है. हाल ही में कंपनी ने भूटान सरकार के ड्रुक ग्रीन पावर (DGPC) के साथ 50:50 के जॉइंट वेंचर के तहत भूटान में 500 मेगावाट की हाइड्रो कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है. गुरुवार को अडानी पावर के शेयर की क्लोजिंग 140.85 पर हुई.
पीरामल फार्मा
पीरामल फार्मा के लेक्सिंगटन (केंटकी) में स्थित प्लांट पर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) के रूटीन इंस्पेक्शन के बाद कंपनी को एक फॉर्म 483 जारी किया गया है. कंपनी ने बताया कि US FDA की तरफ से यह जांच 3 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2025 के बीच की गई. पीरामल फार्मा ने कहा कि सुधार से जुड़ा यह प्रॉसेस VAI (Voluntary Action Indicated) कैटेगरी में रखा जा सकता है. यानी कि एक ऐसी कैटेगरी जिसमें कोई सख्त एक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. गुरुवार को पीरामल फार्मा के शेयर 172.10 रुपये पर बंद हुए.
वेदांता
अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी वेदांता को क्रिटिकल मिनरल ऑक्शन ट्रेंच III के तहत जेनजाना निकल, क्रोमियम और पीजीई ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता घोषित किया गया है. गुरुवार को शेयर 1 परसेंट उछलकर 529.15 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
पानी की तरह बह रहा पैसा! Indigo को 1800 करोड़ का तगड़ा नुकसान, तीसरी तिमाही में गहराया संकट