Stock Market News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते जबरदस्त तेजी देखने को मिली और बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 638.12 अंकों की बढ़त के साथ 85,567.48 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी-50 भी 206 अंक चढ़कर 26,172.40 पर पहुंच गया. बाजार की इस मजबूती के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी जैसे कारकों की अहम भूमिका रही.

Continues below advertisement

शेयर बाजार में तेजी

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के मुताबिक साल के आखिर में वैश्विक मौद्रिक नरमी और निवेश के लिए उपलब्ध पूंजी ने बाजार को सहारा दिया है, वहीं लंबे समय से बिकवाली कर रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों की दोबारा खरीदारी ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.

Continues below advertisement

खासतौर पर आईटी और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को व्यापक समर्थन मिला. दूसरी ओर, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी के चलते सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर बनी हुई हैं, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर भी निवेशकों का रुझान साफ दिख रहा है.

निवेशक बरत रहे सतर्कता

हालांकि, तेजी के बावजूद निवेशक पूरी तरह निश्चिंत नहीं हैं और वे आगे की दिशा तय करने के लिए जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़ों, नीतिगत स्पष्टता और व्यापार समझौतों से जुड़ी प्रगति का इंतजार कर रहे हैं. वैश्विक अनिश्चितताओं, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक कारकों के बीच फिलहाल बाजार में सतर्क आशावाद का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: चार नए लेबर कोड की कई खूबियां, लेकिन इन पर क्यों नहीं गया सरकार का ध्यान?

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)