Share Market Opening on 31 March: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने वित्त वर्ष के आखिरी दिन कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. एशियाई बाजारों (Asian Market) समेत दुनिया भर के बाजारों (Global Market) से मिल रहे समर्थन के दम पर घरेलू बाजार को बढ़त के साथ शुरुआत करने में मदद मिली है. ऐसी उम्मीद है कि आज का दिन बाजार के लिए बढ़िया रह सकता है.


प्री-ओपन में ऐसे थे संकेत


घरेलू शेयर बाजार आज का कारोबार शुरू होने के पहले से ही अच्छे संकेत दिखा रहे थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) सुबह लगभग स्थिर था. वहीं बाजार में उथल-पुथल का बैरोमीटर इंडिया विक्स 9.75 फीसदी गिरा हुआ था, जो बाजार के लिए अच्छी धारणा का संकेत दे रहा था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) के दौरान तेजी में थे. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 315 अंक चढ़ा हुआ था, जबकि निफ्टी भी अच्छी तेजी में था.


खुलते ही उछला बाजार


दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आज कारोबार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ की. कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स करीब 580 अंक की बढ़त में चला गया और 58,500 अंक के पार निकल गया. कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स की तेजी 675 अंक के पार निकल गई.  इसी तरह एनएसई निफ्टी 160 अंक से ज्यादा यानी करीब 01 फीसदी की तेजी के साथ खुलते ही 17,250 अंक के पार निकल गया. आज के कारोबार में घरेलू बाजार को कई फैक्टर्स से सपोर्ट मिल रहा है.


ग्लोबल मार्केट में तेजी


गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.43 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.57 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0(73 फीसदी की तेजी आई थी. हालांकि एशियाई बाजार भी शुरुआती कारोबार में मजबूत बने हुए हैं. जापान का निक्की करीब 01 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग भी 0.81 फीसदी की तेजी में है.


बड़ी कंपनियों के शेयर ग्रीन


शुरुआती कारोबार की बात करें तो बड़ी कंपनियों में से ज्यादातर बढ़त में हैं. सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं. सिर्फ 2 कंपनियों आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों ने नुकसान के साथ शुरुआत की. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में खुले हैं. सारे टेक शेयर आज रैली दिखा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: IAS-IPS ऑफिसर्स को सरकार का फरमान, शेयरों में लगाते हैं पैसे तो करना होगा ये काम