Share Market Closing: सकारात्मक घरेलू व वैश्विक कारणों के दम पर सप्ताह का अंतिम दिन शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हुआ. अडानी समूह के शेयर (Adani Group Stocks) भी करीब एक महीने की लगातार गिरावट से उबरने के संकेत देने लगे हैं. अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर आज फायदे में रहे और कइयों ने तो 5-5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई. इसके चलते सिर्फ एक दिन के कारोबार में शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स की दौलत 04 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई.


सुबह से ही बाजार में रही तेजी


घरेलू शेयर बाजार आज कारोबार शुरू होने के पहले से ही मजबूती दिखा रहे थे. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही प्रो-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से मजबूत बने हुए थे. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी का वायदा एसजीक्स निफ्टी (SGX Nifty) 1.50 फीसदी से ज्यादा की मजबूती में था. कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 59,400 अंक के पास पहुंच गया था, जबकि निफ्टी करीब 115 अंक की बढ़त लेकर 17,475 अंक के पार निकल गया था.


इतने फायदे में रहा शेयर बाजार


दिन के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 59,967.04 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था. कारोबार के दौरान इसने 59,231.58 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंत में यह सूचकांक 899.62 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 59,808.97 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 272.45 अंक यानी 1.57 फीसदी उछलकर 17,594.35 अंक पर बंद हुआ.


अडानी समूह के शेयरों में लौटी रैली


अडानी समूह के शेयरों में आज सुबह से ही तेजी देखी जा रही थी. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट (SB Adani Family Trust) के द्वारा अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 2.84 करोड़ इक्विटी शेयर ओपन मार्केट में बेचने के बाद इस स्टॉक में अपर सर्किट (Adani Transmission Upper Circuit) लग गया था. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Upper Circuit) स्टॉक पर भी खुलते ही अपर सर्किट लग गया था.


इतना बढ़ा अडानी समूह का एमकैप


अडानी समूह के शेयरों को अमेरिकी कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) की 15 हजार करोड़ रुपये की डील से भी फायदा हुआ. अडानी समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों (Adani Group Listed Stocks) में से 7 के शेयरों में आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे ज्यादा 13 फीसदी की उछाल देखने को मिली. इस तरह सिर्फ आज के कारोबार में अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप (Adani Group MCap) करीब 50 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया.


सेंसेक्स की इन कंपनियों को भी लाभ


सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 5 को छोड़ बाकी 25 के शेयरों में आज तेजी आई. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 2.14 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 1.03 फीसदी की गिरावट आई. सन फार्मा (Sun Pharma), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों के भाव को भी नुकसान हुआ. दूसरी ओर एसबीआई (SBI) का शेयर सबसे ज्यादा 5.11 फीसदी उछल गया. इसी तरह भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.35 फीसदी, आईटीसी (ITC) में 2.48 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 2.46 फीसदी, टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.20 फीसदी, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.15 फीसदी की तेजी देखी गई.