Adani Share Price: घरेलू शेयर बाजारों की हल्की रिकवरी के साथ शुरुआत के बीच अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) ने सप्ताह के अंतिम दिन कारोबार की खराब शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 9 शेयरों के भाव गिरे हुए हैं. अडानी समूह के शेयरों पर इस सप्ताह के पहले दिन से दबाव बना हुआ है.

सिर्फ इस शेयर में तेजी

शुरुआती कारोबार में अडानी समूह का सिर्फ एक शेयर एनडीटीवी (NDTV) ही ग्रीन जोन में है. यह करीब 0.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बाकी के सभी 9 शेयरों में अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है. अडानी समूह के कई शेयरों के भाव शुरुआत कारोबार में 1-1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं.

इन शेयरों को बड़ा नुकसान

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है. अडानी ग्रीन (Adani Green) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के भाव में डेढ़ फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. कल अपर सर्किट लगाने वाला अडानी पावर भी आज 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है.

इनकी भी खराब शुरुआत

इनके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एसीसी (ACC Cement) के शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब 1 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयरों ने भी कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ की है.

आज ऐसी हुई शुरुआत:

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज 1820.80 (-1.20%)
अडानी ग्रीन 920.25 (-1.40%)
अडानी पोर्ट्स 662.10 (-0.62%)
अडानी पावर 194.15 (-1.07%)
अडानी ट्रांसमिशन 997.00 (-1.47%)
अडानी विल्मर 407.65 (-0.92%)
अडानी टोटल गैस 920.25 (-0.85%)
एसीसी 1723.00 (-0.87%)
अंबुजा सीमेंट 378.25 (-0.66%)
एनडीटीवी 184.55 (0.41%)

बुरा बीता है सप्ताह

यह सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के साथ-साथ अडानी समूह के शेयरों के लिए भी ठीक साबित नहीं हुआ है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अडानी समूह के सभी 10 शेयरों ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की थी, लेकिन बाद में ज्यादातर लाल निशान में चले गए थे. उसके बाद लगभग हर सेशन में अडानी के ज्यादातर शेयर नुकसान में ही रहे हैं. गुरुवार को अडानी पावर ने अपर सर्किट लगाया था, लेकिन आज वह भी नुकसान में है.

घरेलू बाजार में हल्की रिकवरी

आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हल्की रिकवरी दिख रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त लेने में कामयाब रहा है. हालांकि दुनिया भर के तमाम शेयर बाजारों में गिरावट का रुख जारी रहने से घरेलू बाजार के ऊपर भी दबाव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: वैश्विक गिरावट के बीच हल्की बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी शेयरों में दिख रहा सुधार