Share Market Update: शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 1,000 अंकों से ऊपर तो निफ्टी में 330 अंकों की तेजी देखी जा रही है. बाजार में ऑयल एँड गैस और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 1100 अंकों की उछाल के साथ 57847 और निफ्टी 330 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 17,000 के आंकड़े के ऊपर 17,242 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 

बढ़ने वाले शेयर्स

बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. बैंक निफ्टी भी 1000 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. बैंकिंग स्टॉक्स में ICICI Bank 5.27%, Axis Bank 3.85%, SBI 3.05%, HDFC Bank 1.60% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं Hindalco 5,27%, Tata Steel 3.97%, Tata Motors 3,63%, Adani Ports 3.46% और Maruti Suzuki 2.89% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 45 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 हरे निशान में कारोबार कर रहा है. 

गिरने वाले शेयर्स

गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो Britannia 0.55%, Cipla 0.48%, Divis Labs 0.26%  और Dr Reddys Labs 0.29% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

IPO This Week: ट्रैवल, डिजिटल मैप से लेकर फुटवियर रिटेलर कंपनियों के इस हफ्ते बाजार में आ रहे आईपीओ, जानें सभी IPO's के डिटेल्स

Metro Brands IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा राकेश झुनझुनवाला निवेशित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल्स