Stock Market Tips: इस वर्ष कई शेयर्स ने शेयरधारकों का पैसा दोगुना कर दिया है. पिछले महीने भी कुछ शेयर्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया. हम आपको उन शेयर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने जुलाई महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है.


Margo Finance



  • ये फाइनेंशियल शेयर जुलाई 2021 में 9.78 रु के स्तर से 26.73 रु पर पहुंच गया.

  • इसने ने शेयरधारकों को 173% का रिटर्न दिया है.

  • पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्रों में भी स्टॉक 22.00 रु अंक से 26.73 रु के स्तर पर पहुंच गया. इस तरह निवेशकों को इसने 21.50 प्रतिशत दिया.

  • ये शेयर आज भी 5 फीसदी की तेजी के साथ 30.90 रु पर है.


Goodluck India



  • यह इंजीनियरिंग स्टॉक जुलाई में 105.10 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 287.45 रु के स्तर पर पहुंच गया.

  • इसने 173.50 % रिटर्न दिया.

  • पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में भी शेयर ने अपने निवेशकों को 30 % से ज्यादा रिटर्न दिया है.

  • यह आज भी 2 फीसदी से मजबूती के साथ 322 रु पर है.


Binayat Tax Processor



  • यह स्टॉक 453.60 रु प्रति शेयर के स्तर से बढ़ कर 1202.70 रु प्रति शेयर पर पहुंच गया.

  • इस शेयर ने जुलाई 2021 में लगभग 165% रिटर्न दिया.

  • पिछले 5 कारोबारी सत्रों में भी इसने लगभग 21.50 % का रिटर्न दिया है.

  • आज भी यह 5 फीसदी तेजी के साथ 1277.65 रु पर है.


Unison Metals



  • ये स्टॉक जुलाई 2021 में 30 रु प्रति स्टॉक के स्तर से 71.85 रु प्रति स्टॉक पर पहुंच गया.

  • इस शेयर ने बीते महीने 163 % रिटर्न दिया.

  • पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • आज ये 5 फीसदी तेजी के साथ 10 रु पर है.


Geeta Renewable Energy



  • इस ऊर्जा शेयर ने पिछले महीने में 156 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया.

  • जुलाई 2021 में इस शेयर की कीमत 40 रुपये प्रति स्टॉक से बढ़ कर 203.85 रुपये प्रति स्टॉक हो गई.

  • इसने अपने शेयरधारकों को पिछले सप्ताह में लगभग 50 प्रतिशत रिटर्न दिया.

  • आज भी यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 90 रु पर है.


Disclaimer:



डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


अवंता ग्रुप के मालिक गौतम थापर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार, बैंक घोटालों के हैं आरोप


ED ने Avantha ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया गिरफ्तार, आज अदालत में हो सकती है पेशी