Stock Market Closing 5th May 2022: गुरुवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराश करने वाला रहा. सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. सेंसेक्स करीब 900 और निफ्टी 270 अंकों की तेजी थी. लेकिन निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से नीचे जा लुढ़का और फिर मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. 

कैसे बंद हुआ बाजारगुरुवार का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 55,702 अंकों और निफ्टी महज 5 अंकों की तेजी के साथ 16,682 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टोरियल इंडेक्सगुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में आईटी सेक्टर, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, सर्विस सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखी गई. हालांकि बैंकिंग, यल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के  शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर लाल निशान में तो 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए. 

टॉप गेनर्सआज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 4.07 फीसदी, इंफोसिस 3.21 फीसदी, एचसीएल टेक 2.76 फीसदीस विप्रो 1.87 फीसदी, टाटा स्टील 1.83 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.18 फीसदी, टीसीएस 0.89 फीसदी, आईटीसी 0.85 फीसदी, एचडीएफसी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.  

सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर्सगिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक 4.33 फीसदी, नेस्ले 2.75 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.58 फीसदी, सन फार्मा 2.54 फीसदी, रिलायंस 1.95 फीसदी, पावर ग्रिड 1.58 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.32 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.16 फीसदी, एशियन पेंट्स  0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

ये भी पढ़ें

Cental Bank Of India: वित्तीय संकट से जूझ रही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर रही 600 शाखाएं बंद करने पर विचार

Home Loan Rate Hike: आरबीआई के Repo Rate और CRR बढ़ाने का दिखा असर, इन बैंकों ने रेपो रेट से जुड़े होम लोन को किया महंगा