शेयर बाजार की चालः आज घरेलू शेयर बाजार की रफ्तार ठीक नजर आ रही है और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं. कल की शानदार उछाल पर बंद मिलने के बाद आज भी स्टॉक मार्केट की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है. 


कैसे खुला बाजार
आज सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला है और ये 58,198 के लेवल पर खुला है. एनएसई का निफ्टी आज करीब 90 अंकों की उछाल के साथ 17405 के स्तर पर खुला है.


निफ्टी का क्या है हाल
बाजार खुलते ही शुरुआती मिनटों में निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है और ये 17450 के नजदीक आ गया है. बैंक निफ्टी में 450 अंकों की तेजी देखी जा रही है और ये 36800 का लेवल पार करने की तरफ बढ़ रहा है. निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 7 शेयरों में गिरावट है.





चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.76 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और डीवीज लैब 2.28 फीसदी ऊपर है. हिंडाल्को 1.88 फीसदी और एसबीआई लाइफ 1.04 फीसदी चढ़े हैं. इसके अलावा आईटीसी के शेयर में 1.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.


आज के टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल 1.67 फीसदी टूटा है और ब्रिटानिया में 1.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कोल इंडिया में 1.4 फीसदी और मारुति सुजुकी में 1.36 फीसदी की कमजोरी है. हीरो मोटोकॉर्प में 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसा है ट्रेड
प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 209.34 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के बाद 58,198 पर ट्रेड दिखा रहा है और एनएसई का निफ्टी 89.50 अंक की तेजी के बाद 17405 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


भारत ने समय से पहले हासिल किया 400 अरब डॉलर के गुड्स एक्सपोर्ट का लक्ष्य, पीएम मोदी ने दी बधाई


पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर घटी, NSO Survey से सामने आया आंकड़ा