Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी के साथ शुरुआत हुई है और ओपनिंग में 1400 शेयर उछाल के साथ खुले हैं. निफ्टी और सेंसेक्स ने जोरदार बढ़त शुरुआत के समय दिखाई है. बैंक निफ्टी में शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. आज से देश का बजट वीक शुरू हो गया है और 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा व 1 फरवरी 2024 को देश का बजट पेश होगा. इसके अलावा आज से फरवरी सीरीज की शुरुआत भी हो गई है और नई सीरीज को नई तेजी के साथ बाजार सलाम कर रहा है.


निफ्टी 21500 के पार निकला/सेंसेक्स 550 अंक उछला


निफ्टी ने एक बार फिर 21500 के लेवल को पार कर लिया है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ही सेंसेक्स 180.95 अंक या 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 21,533 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स 552.80 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 71,253 पर आ गया है.


निफ्टी की कैसी है तस्वीर


निफ्टी के 50 शेयरों में 40 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज 5.09 फीसदी ऊपर है और ओएनजीसी 4.17 फीसदी चढ़ा है. अडानी पोर्ट्स 3.74 फीसदी की उछाल पर है और सन फार्मा 3.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. एसबीआई लाइफ 2.44 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 5 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले स्टॉक्स में सन फार्मा 2.55 फीसदी ऊपर चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. एनटीपीसी 1.72 फीसदी और पावरग्रिड 1.63 फीसदी बढ़ा है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.59 फीसदी की तेजी पर है और एक्सिस बैंक भी 1.52 फीसदी उछाल दिखा रहा है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


बीएसई का सेंसेक्स 267.43 अंक या 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 70,968 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 80.50 अंक या 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 21,433 के लेवल पर ओपन हुआ है.


प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल


आज बीएसई का सेंसेक्स 122.84 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 70823 के लेवल पर चल रहा था. प्री-ओपनिग में एनएसई का निफ्टी 45.90 अंक या 0.21 फीसदी उछलकर 21398 के स्तर पर बना हुआ था.


ये भी पढ़ें


Budget 2024: ऑटोमोबाइल ऑटो कंपनियों को भरोसा, ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना जारी रखेगी सरकार