Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और आईटीसी का शेयर आज फिर बढ़त के दौर में लौटा है. आईटी शेयरों में टीसीएस टूटा है. इसके साथ अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल में गिरावट है. हालांकि आज बाजार खुलने के साथ ही ओपनिंग मिनटों में लाल निशान में फिसल गया. एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे हैवीवेट्स शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 97.53 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 69,648 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 23.35 पॉइंट्स या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 20,929 के स्तर पर ओपन हुआ है.


बैंक निफ्टी की सुस्त शुरुआत


बैंक निफ्टी की आज तेजी के साथ शुरुआत तो हुई पर बाजार खुलते ही ये लाल निशान में फिसल गया है. बाजार खुलने के 15 मिनट बाद 93 अंकों की गिरावट के साथ 47004 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी के 12 में से 5 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.


सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 13 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एनटीपीसी 2.43 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.44 फीसदी ऊपर हैं. पावर ग्रिड में 1.43 फीसदी और एमएंडएम में 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. आईटीसी बाजार खुलने के समय 2 फीसदी से ऊपर था पर कुछ मिनटों बाद 0.87 फीसदी की ही ऊंचाई दिखा पा रहा है.


प्री-ओपनिंग में बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 20.60 अंक या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 20927 के लेवल पर था और बीएसई का सेंसेक्स 115.10 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 69666 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Air India: एयर इंडिया के केबिन क्रू-पायलट और स्टाफ की नई यूनिफॉर्म देखें, मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिया शानदार लुक