Air India New Uniform: टाटा समूह के नेतृत्व वालीा एयर इंडिया ने मंगलवार को केबिन और कॉकपिट क्रू के लिए नए यूनिफॉर्म का लुक सामने ला दिया है. एयर इंडिया ने अपने पायलट्स, केबिन क्रू और कॉकपिट क्रू के लिए डिजाइन की गई लेटेस्ट यूनिफॉर्म को शोकेस किया. इसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया गया है. एक्स पर दिए ट्वीट में एयर इंडिया के स्टाफ को नई यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाया गया है और इसके पीछे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की मेहनत और सोच को दर्शाने के साथ एयर इंडिया के यूनिफॉर्म के इतिहास को दिखाया गया.
एयर इंडिया ने नई यूनिफॉर्म को लेकर क्या कहा
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, "नई यूनिफॉर्म अगले कुछ महीनों में सिलसिलेवार तरीके से पेश की जाएगी. इसकी शुरुआत एयर इंडिया के पहले एयरबस ए350 फ्लाइट की सर्विस में एंट्री के साथ होगी." एयरलाइन के ऐलान के मुताबिक, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ऐसे जूते भी डिजाइन किए हैं जो स्टाइल और आराम दोनों मुहैया कराते हैं.
एयर इंडिया ने किया ट्वीट- दिखाया नया लुक
सितंबर 2023 में एयर इंडिया ने किया था ऐलान
एयर इंडिया ने सितंबर 2023 में आधिकारिक एलान किया था कि एयरलाइन के केबिन क्रू, पायलट्स और फ्लाइट स्टाफ की यूनिफॉर्म फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे. 25 सितंबर को एयर इंडिया ने ऐलान किया था कि 6 दशकों के बाद एयर इंडिया अपने स्टाफ के लिए यूनिफॉर्म को चेंज करने जा रहा है. मनीष मल्होत्रा का नाम फैशन का पर्याय माना जाता है. एयर इंडिया ने सितंबर में अपने एलान में लिखा भी था- Fashion takes flight. एयर इंडिया ने जो नया लुक दिखाया है उससे साफ दिख रहा है कि देश की सबसे पुरानी एयरलाइन के स्टाफ को बेहद फैशनेबल लुक देने की कोशिश की गई है जिससे नई जेनरेशन इससे कनेक्ट कर सके.
ये भी पढ़ें
UPI Auto Payment Limit: आरबीआई ने फिर दी खुशखबरी, यूपीआई की ऑटोपे लिमिट कई गुना बढ़ाई, होंगे कई फायदे