Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स आज 97.98 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 73,044 के स्तर पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 43.50 अंकों या 0.20 अंकों की गिरावट के साथ 22,169 के लेवल पर खुला है. आज बैंक निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और मेटल, आईटी, रियल्टी शेयरों की सुस्ती से भी बाजार को ऊपर चढ़ने में रुकावट हो रही है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर एलएंडटी 1.64 फीसदी और पावरग्रिड में 1.22 फीसदी की तेजी है. इसके साथ टाटा मोटर्स, एसबीआई, एमएंडएम और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है.


निफ्टी के शेयरों की तस्वीर


निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 50 में से 21 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 29 शेयर गिरावट के लाल दायरे में ट्रेड हो रहा है. यहां भी एलएंडटी टॉप गेनर है और पावरग्रिड दूसरे स्थान पर है. बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखी जा रही है.


सेक्टरवार कैसा है बाजार का हाल


एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा आईटी, रियलटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट बनी हुई है. बैंक निफ्टी ओपनिंग के बाद मामूली तेजी पर आया था लेकिन बाजार की सुस्त चाल में ये फिर नीचे आ गया है.


NSE के चढ़ने-गिरने वाले शेयरों का आंकड़ा


एनएसई पर कुल 2370 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1064 शेयर तेजी के साथ जबकि 1203 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. एनएसई पर 90 शेयरों में अपर सर्किट है और 53 शेयरों में लोअर सर्किट है. 147 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर हैं और 10 शेयर एक साल के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.


प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल कैसी थी


शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 133.50 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 73009 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एनएसई का सेंसेक्स 47.90 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 22164 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


वित्त मंत्री फिनटेक कंपनियों से मिलेंगी, सेक्टर की दिक्कतों पर बैठक में आरबीआई-NPCI भी होंगे शामिल