Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज मिलीजुली शुरुआत हुई है और सेंसेक्स ने एक बार फिर ऑलटाइम हाई का लेवल छू लिया है. हालांकि निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से नीचे खुला है. बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और जेएसडबल्यू स्टील में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडवांस डेक्लाइन रेश्यो को देखें तो बाजार की शुरुआत में 1300 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स केवल 4 अंक ऊपर रहकर 73,331 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 16.95 अंक गिरकर 22,080 के लेवल पर ओपन हुआ है.


किन सेक्टर्स में आज है गिरावट- किन में है तेजी


सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कल का टॉप गेनर आईटी इंडेक्स आज लाल निशान में है. इसके अलावा फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी आज गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक शेयरों में है और ये 1.03 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं मीडिया स्टॉक्स 0.98 फीसदी ऊपर बने हुए हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में 0.77 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाइटन 1.17 फीसदी ऊपर है और टाटा मोटर्स 1.06 फीसदी चढ़ा है. बजाज फाइनेंस 1.02 फीसदी और मारुति का शेयर 1 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है. एशियन पेंट्स 0.83 फीसदी और भारती एयरटेल 0.73 फीसदी की तेजी पर है.


निफ्टी के शेयरों का हाल


निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 24 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के शीर्ष चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन टॉप गेनर है जो 1.95 फीसदी ऊपर है. हीरो मोटोकॉर्प 1.45 फीसदी, ओएनजीसी 1.24 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.10 फीसदी चढ़े हैं. बजाज फाइनेंस भी 1.10 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


यूपी रेरा ने दी घर खरीदारों को राहत; शिकायतों का तेजी से निपटारा होगा, बार-बार डॉक्यूमेंट भी देने की जरूरत नहीं- जानें