Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज दमदार शुरुआत हुई है और नए वित्त वर्ष के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार ने शानदार उछाल के साथ शुरुआत की है. शेयर बाजार खुलते ही 74,101 के उच्च स्तर तक पहुंच गया है. बाजार खुलने के बाद 20 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है और ये दोनों ही सूचकांक ऑलटाईम हाई पर आ गए हैं.


सेंसेक्स और निफ्टी ने छू लिया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर


शेयर बाजार की आज नए वित्त वर्ष की शुभ शुरुआत हुई है और बाजार की ओपनिंग के बाद बेहद जल्दी ही सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑलटाईम हाई रिकॉर्ड लेवल को पार कर नया ऐतिहासिक लेवल बनाया है. एनएसई का निफ्टी 22,529.95 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर आ गया है और बीएसई का सेंसेक्स 74,254.62 के नए शानदार शिखर पर आ गया है. ये दोनों सूचकांक अब अपने अपने ऑलटाईम हाई जोन के दायरे में कारोबार कर रहे हैं.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग (सुबह 9.15 बजे)


आज की भारतीय बाजार की ओपनिंग 317.27 अंकों या 0.43 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,968 के लेवल पर शुरुआत हुई है और एनएसई के निफ्टी में 128.10 अंक या 0.57 फीसदी की उछाल के साथ 22,455 के लेवल पर कारोबार ओपन हुआ है.


सेंसेक्स ने बनाया 74,200 का हाई लेवल


बीएसई सेंसेक्स ने आज 74,208 का हाई लेवल छू लिया है और इसमें 557 अंकों का भारी उछाल देखा जा चुका है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 2 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और 28 शेयरों में उछाल के साथ हरे निशान पर कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील 2 फीसदी ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है और टाटा स्टील 1.70 फीसदी ऊपर है. कोटक बैंक 1.55 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.25 फीसदी चढ़े हैं. बजाज फिनसर्व 1.15 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.11 फीसदी ऊपर बने हुए हैं.


निफ्टी के शेयरों का हाल जानें


बीएसई सेंसेक्स ने आज रिकॉर्ड हाई तो छू ही लिया एनएसई निफ्टी भी उच्चतम स्तरों पर झूम रहा है. इसके 50 में से 48 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 2 शेयर ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. चढ़ने वाले टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, श्री राम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और एलएंडटी के शेयर के नाम शामिल हैं. 


निफ्टी के गिरने वाले शेयरों का हाल


निफ्टी के गिरने वाले दो शेयरों में भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयर ही हैं जो कमजोरी के लाल दायरे में बने हुए हैं. भारती एयरटेल 0.44 फीसदी और बजाज ऑटो 0.15 फीसदी टूटे हैं.


ये भी पढ़ें


वित्त मंत्रालय ने नए फाइनेंशियल ईयर से पहले आधी रात को किया ट्वीट, न्यू टैक्स रिजीम से जुड़ा ये सच बताया