Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और मिडकैप शेयरों की तेजी से बाजार को ओपनिंग में सपोर्ट मिला है. सुबह 10 बजे तक निफ्टी बैंक में नीचे से करीब 450 अंकों का उछाल देखा गया है. इस समय पर 364 अंकों के उछाल के साथ बैंक निफ्टी 45264 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आज आईटी, मीडिया, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स में गिरावट बरकरार है. सबसे ज्यादा बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल बना हुआ है और ये 0.80-0.81 फीसदी ऊपर हैं. हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.


10 बजे सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल


सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं इसी समय पर एनएसई के 50 में से 33 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 17 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


आज किन लेवल पर खुला बाजार


बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 219.59 अंक या 0.31 फीसदी की उछाल के बाद 71,292 के स्तर पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 48.25 अंक या 0.22 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 21,664 के लेवल पर ओपन हुआ है.


बैंक निफ्टी में है तेजी


बैंक निफ्टी में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है और इसकी ओपनिंग में टॉप गेनर्स को लीड एसबीआई कर रहा था लेकिन बाजार खुलने के 15 मिनट बाद आईसीआईआई बैंक बैंक निफ्टी स्टॉक्स में टॉप पर है. बैंक निफ्टी के 12 में से 4 शेयर ही इस समय तेजी पर कारोबार कर रहे हैं.


रुपये की कैसी रही चाल


शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.00 पर स्थिर दिखाई दे रहा है.


कैसा था प्री-ओपनिंग में बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 235.38 अंक या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 71307 के लेवल पर बना हुआ था. एनएसई का निफ्टी 52 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 21668 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.


ये भी पढ़ें


भारत में खाने के तेल का इंपोर्ट 28 फीसदी घटा, जनवरी में गिरकर 12 लाख टन तक आया