Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ तो शुरुआत नहीं हुई है पर बाजार सधी हुई चाल के साथ आगे बढ़ने में कामयाब हो पाया है. बैंक निफ्टी के 44,000 से ऊपर निकलने के बाद बाजार को सपोर्ट मिला है. भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की चाल आज मिलीजुली सी दिखाई दे रही है.


कैसी हुई बाजार की शुरुआत


आज भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी मिलेजुले कारोबार के साथ कारोबार करते दिखाई दिए हैं. जहां सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ खुला है वहीं निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 27.68 अंक की गिरावट के साथ 63,115.48 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत करता देखा गया. वहीं एनएसई का निफ्टी 28.45 अंक या 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 18,744.60 के लेवल पर कारोबार शुरू कर पाया है.


बाजार खुलने के 15 मिनट बाद बाजार की स्थिति


घरेलू शेयर बाजार में मार्केट ओपनिंग के 15 मिनट बाद सेंसेक्स लाल निशान में ही नजर आ रहा है. 18.64 अंक नीचे रहकर सेंसेक्स 63,124 के लेवल पर है और निफ्टी मात्र 4 अंक चढ़कर 18,720 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा टाटा स्टील का शेयर चढ़ा है और ये 1.58 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. पावरग्रिड 0.91 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स में 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आईटीसी 0.39 फीसदी बढ़त पर है और नेस्ले 0.34 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इनके अलावा और जो शेयर बढ़त पर हैं उनमें एनटीपीसी, रिलायंस, एशियन पेंट्स, एसबीआई और सन फार्मा के नाम शामिल हैं.


निफ्टी स्टॉक्स की कैसी है तस्वीर


निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके 28 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Airfares Down: सरकार के दखल के बाद महंगे एयरफेयर से हल्की राहत, इतने फीसदी नीचे आए हवाई किराए