Stock Market Opening: शेयर बाजार की ओपनिंग में आज मिडकैप, बैंकों और आईटी की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है. मेटल शेयरों पर भी आज दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी 17300 के नीचे जाकर खुला है और आज ऑटो शेयरों में हैवीवेट्स भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

कैसे खुला है बाजारआज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और एनएसई का निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,287.20 पर खुला है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 129.54 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58,092.56 पर खुला है. 

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट पर ओपनिंगआज रुपये की गिरावट भी गहरा गई है और रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 82.20 रुपये प्रति डॉलर के रेट पर खुला है. रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला है. रुपया पहली बार 82 रुपये प्रति डॉलर के पार चला गया है. 

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हालसेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 22 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है और 35 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है और फिलहाल 0.25 फीसदी ऊपर है.

आज के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीरसेंसेक्स में आज टाइटन टॉप गेनर है और 5.11 फीसदी ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा मारुति, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयर में हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है.  

आज के चढ़ने वाले शेयरों की तस्वीरसेंसेक्स में आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, एनटीपीसी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के साथ आईसीआईसीआई बैंक भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

प्री-ओपन में कैसा रहा कारोबारशेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बाजार लाल निशान में दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स 119 अंक फिसलकर 58103 पर बना हुआ है और निफ्टी 40 अंक की गिरावट के साथ 17291.15 के लेवल पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें

RBI: रिजर्व बैंक ने निगरानी के लिए नए एडवांस्ड सिस्टम 'दक्ष' की शुरुआत की, जानें क्या होंगे बदलाव और फायदे

Multibagger Stocks: एक साल में इंवेस्टर्स को कराई है 93 गुना कमाई, जानें इस मल्टीबैगर रिटर्न वाले शेयर को