RBI News: देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने उन्नत पर्यवेक्षणीय निगरानी प्रणाली ‘दक्ष’ (DAKSH) की कल शुरुआत की है. इससे केंद्रीय बैंक की निगरानी संबंधी प्रक्रिया के ज्यादा सशक्त होने की उम्मीद है. रिजर्व बैंक ने कहा, "दक्ष एक वेब-आधारित एंड-टु-एंड कार्य-प्रवाह ऐप्लिकेशन है जिसके जरिये आरबीआई बैंक और एनबीएफसी जैसी इकाइयों पर अधिक केंद्रित ढंग से निगरानी रख पाएगा."


रिजर्व बैंक ने क्या कहा
रिजर्व बैंक ने कहा कि यह निगरानी प्रणाली अपने नाम के ही मुताबिक ज्यादा सक्षमता और प्रभावी ढंग से कार्य करेगी. दक्षता के साथ ये एप्लीकेशन बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के कामकाज पर सुचारू रूप से निगरानी रख पाएगा और इसमें दक्षता के साथ उन्नत पर्यवेक्षीय सिस्टम होने से आर्थिक गलतियां जल्द पकड़ में आ सकेंगी.



RBI का नया कदम जिससे बढ़ेगी निगरानी गतिविधियों में मजबूती 
आरबीआई ने बयान में कहा कि वह निगरानी गतिविधियों में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाता रहा है और 'दक्ष' इसमें एक नई कड़ी है. आरबीआई का यह ‘सुपरटेक’ ऐप्लिकेशन कहीं भी और कभी भी सुरक्षित पहुंच संभव बनाने वाले एक मंच के माध्यम से निर्बाध संचार, निरीक्षण नियोजन और क्रियान्वयन, साइबर घटना की सूचना और विश्लेषण जैसे कार्य संपादित कर पाएगा.


रिजर्व बैंक का मुख्य फोकस
देश के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दक्ष के जरिए मुख्य फोकस निगरानी सिस्टम को और अधिक पक्का व गलतियों से मुक्त बनाने का है जिससे वित्तीय संस्थाएं अपने कामकाज में पारदर्शिता लाने के प्रति और ज्यादा प्रतिबद्ध हो सकें. खासकर बैंकों व एनबीएफसी यूनिट्स के लिए साइबर घटनाओं से बचाव के लिए भी ये एप्लीकेशन सुचारू रूप से काम कर पाएगा. 


ये भी पढ़ें


Multibagger Stocks: एक साल में इंवेस्टर्स को कराई है 93 गुना कमाई, जानें इस मल्टीबैगर रिटर्न वाले शेयर को


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल और डीजल के दाम आज बढ़े या घटे, जानिए अपने शहर के फ्यूल रेट