Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के कल ब्याज दरों में इजाफा करने के बावजूद भारतीय बाजार ने गिरावट की आशंकाओं को दरकिनार किया है. स्टॉक मार्केट में आज हैवीवेट्स शेयरों के उछाल के सहारे बाजार ने ऊपरी दायरे में मजबूती हासिल की हुई है.
कैसे खुला बाजारघरेलू शेयर बाजार आज शानदार तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. आज के ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) खुलते ही 53,000 के पार हो गया है. सेंसेक्स की शुरुआत 477.52 अंक यानी 0.91 फीसदी की उछाल के साथ 53,018.91 पर हुई .एनएसई के निफ्टी (Nifty) में आज 140.10 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के बाद 15,832.25 पर कारोबार खुला है.
शुरुआती कारोबार में ही 500 अंक उछला सेंसेक्सआज बाजार की ओपनिंग मिनट्स में सेंसेक्स ने 500 अंक से ज्यादा का उछाल हासिल कर लिया था और 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 503.78 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 53,045.17 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी ने 143.20 अंकों की तेजी के बाद 0.91 फीसदी ऊपर 15,835 के रेट पर कारोबार दिखाया है.
निफ्टी का हालनिफ्टी में आज जोरदार तेजी है और चौतरफा ग्रीन जोन में ट्रेड बना हुआ है. निफ्टी 50 के 50 में 43 शेयर तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 7 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में 277.85 अंक यानी 0.83 फीसदी की उछाल के बाद 33616 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है. बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी मजबूती बनी हुई है.
सेक्टरवार शेयरों का हालआज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1.57 फीसदी का उछाल मीडिया शेयरों में है. पीएसयू बैंक शेयर 1.11 फीसदी ऊपर हैं. रियलटी और मेटल, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है.
आज के बढ़ने वाले शेयर्सआज ज्यादातर हैवीवेट्स शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और निफ्टी के शेयरों की बात करें तो रिलायंस 1.91 फीसदी चढ़ा है. मारुति 1.56 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.24 फीसदी की बढ़त पर है. बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी उछला है और अपोलो हॉस्पिटल 1.13 फीसदी की जबरदस्त तेजी पर कारोबार कर रहा है.
आज के गिरने वाले शेयरों का हालआज निफ्टी में ओएनजीसी 1.82 फीसदी और भारती एयरटेल 0.84 फीसदी टूटा है. पावरग्रिड 0.81 फीसदी और नेस्ले 0.31 फीसदी गिरावट पर है. हिंडाल्को में 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड हो रहा है.
ये भी पढ़ें
Rupee Opening: रुपये में हल्की मजबूती, 4 पैसे की तेजी पर खुलकर 78.03 रुपये प्रति डॉलर पर आया
SBI Home Loan Costly: एसबीआई ने महंगा किया होम लोन, एक झटके में बढ़ा दी इतनी दरें, जानें आप पर असर