Stock Market Opening: आज भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट पर खुला है और निफ्टी बिलकुल सपाट है. एशियाई बाजारों और यूएस फ्यूचर्स के ग्लोबल संकेत किसी भी तरह से घरेलू बाजार को सपोर्ट नहीं दे पाए और इंडियन स्टॉक मार्केट मिलीजुली ओपनिंग दिखा रहे हैं.
कैसे खुला बाजारआज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 96.62 अंक यानी 0.16 फीसदी फिसलकर 59,235.98 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी बिलकुल सपाट होकर 17,659.65 पर खुला है.
सेंसेक्स-निफ्टी की कैसी है चालआज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में 10 शेयर ही तेजी के साथ दिख रहे हैं और बाकी 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के 50 में से 20 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बाकी 30 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर कैसी हैआज निफ्टी के सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बाकी सभी सेक्टर्स में गिरावट का लाल निशान छाया हुआ है. हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट है, आईटी शेयर 0.65 फीसदी टूटे हैं और फार्मा शेयरों में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयरसेंसेक्स में उठने वाले शेयरों में टाटा स्टील, पावरग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा निफ्टी में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को जैसे शेयर तेजी दिखाने में कामयाब हो रहे हैं.
आज के गिरने वाले शेयरों का हालआज सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईटीसी, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही थी बाजार की चालप्री-ओपनिंग कारोबार में आज बीएसई का सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 59179.47 के लेवल पर दिखाई दे रहा था और एनएसई का निफ्टी 61.40 अंक फिसलकर 17597.60 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं SGX Nifty 5.50 अंक ऊपर यानी लगभग सपाट होकर 17694 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें