Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक विभाग ने देश भर में फैले अपने 1.5 लाख डाकघरों (पोस्ट ऑफिस) के जरिए 10 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. इंडिया पोस्ट ने कहा है कि आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां से पैसे देकर या ऑनलाइन भी तिरंगा खरीद सकते हैं.


25 रुपये की दर से बेचा जा रहा है राष्ट्रीय ध्वज
डाक विभाग 25 रुपये की दर से राष्ट्रीय ध्वज बेच रहा है. बयान में कहा गया है कि डाक विभाग अपने 1.5 लाख डाकघरों के सर्वव्यापी नेटवर्क के साथ देश के हर एक नागरिक के लिए 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम को संचालित कर रहा है. भारतीय डाक ने 10 दिनों की छोटी अवधि के अंदर डाकघरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की है.’’


ऑनलाइन तिरंगा मंगवाने के लिए भी जोरदार उत्साह 
बयान के अनुसार विभाग ने ऑनलाइन बिक्री के लिए पूरे देश में किसी भी पते पर राष्ट्रीय ध्वज को नि:शुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है. अब तक नागरिकों ने ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा के माध्यम से अभी तक 2.28 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन खरीदारी की है. कल भी इसे लेकर इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट किया है. 



आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस से तिरंगा झंडा कैसे खरीद सकते हैं. इसके लिए इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट में जानकारी दी है.



  • अगर ऑनलाइन बुकिंग चाहते हैं तो आपको इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर ऑर्डर करना होगा. 

  • ऑर्डर करने के लिए इस लिंक https://bit.ly/3QhgK3r पर क्लिक करें. 

  • अपनी जानकारी देकर लॉगिन करें. 

  • 'प्रोडक्ट' में जाएं और 'नेशनल फ्लैग' पर क्लिक करें और एड टू कार्ट में ऐड करें. 

  • अब 'बाय नाऊ' पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दाखिल कर OTP मंगाएं. 

  • अब 'प्रोसीड टू पेमेंट' पर क्लिक करें. 

  • अंत में अपना कोड दर्ज कर 25 रुपये का पेमेंट कर दें. 

  • आपका ऑर्डर बुक हो जाएगा.

  • शुरू में एक कस्टमर को अधिकतम 5 झंडे ही मिल पाएंगे. 


ध्यान रखने वाली बातें
पोस्ट ऑफिस में तिरंगे का प्राइस 25 रुपये रखा है और इस पर कोई जीएसटी नहीं लगाया जा रहा है. पोस्ट ऑफिस इसके लिए कोई डिलिवरी चार्ज नहीं ले रहा है. इस सर्विस के लिए ट्रैकिंग फैसिलिटी नहीं दी जा रही है. आपके घर से जो भी नजदीक पोस्ट ऑफिस ब्रांच होगी, वहां से तिरंगे की डिलिवरी की जाएगी. ऑनलाइन ऑर्डर बुक करते वक्त आपको डिलीवरी का एड्रेस, कितने झंडे चाहिए उसकी संख्या और अपना मोबाइल नंबर मुहैया कराना होगा. 


इंडिया पोस्ट की ओर से बयान में कहा गया
बयान में कहा गया है कि पूरे देश के 4.2 लाख डाक कर्मचारियों ने शहरों, कस्बों व गांवों में, सीमावर्ती क्षेत्रों में, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों और पहाड़ी व जनजातीय क्षेत्रों में 'हर घर तिरंगा' के संदेश का प्रचार किया है. इसके साथ ही भारतीय डाक ने प्रभात फेरी, बाइक रैली व चौपाल सभाओं के जरिए समाज के हर वर्ग में 'हर घर तिरंगा' का संदेश पहुंचाया है. इसके अलावा डिजिटल रूप से जुड़े नागरिकों के बीच कार्यक्रम के संदेश को प्रचारित करने के लिए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंच का भी बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है.


ये भी पढ़ें


वित्त मंत्री का 'मुफ्त सौगात' विवाद पर केजरीवाल को जवाब, कहा- शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च को मुफ्त नहीं कहा गया


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के दाम पर आज भी नहीं मिली कोई राहत, जानें फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स