Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार खुला है. निफ्टी बैंक और आईटी सेक्टर की गिरावट के चलते शेयर बाजार में कमजोरी हावी है. आज मेटल्स और ऑटो शेयरों में उछाल देखा जा रहा है पर ये बाजार को हरे निशान में लाने में कामयाब नहीं हुए. 

कैसे खुला आज बाजारआज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 114.54 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 59,005 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 35.95 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,593 पर खुला है.

कारोबार खुलने के शुरुआती 10 मिनटों के भीतर बाजार का हालकारोबार खुलने के शुरुआती 10 मिनटों के भीतर बाजार में गिरावट गहराई है और सेंसेक्स 59,000 के नीचे फिसल गया है. सेंसेक्स 269.57 अंक की गिरावट के साथ 58,850 पर आ गया है. निफ्टी 75 अंक टूटकर 17,554 के लेवल पर आ गया है.

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हालहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी है और 23 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है और चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 35 है.

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरआज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.35 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सन फार्मा, एचयूएल, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस और एचसीएल टेक के साथ टाइटन के शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.  

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरनेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एलएंडटी, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एमएंडएम और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.  

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा कारोबारआज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था. जहां सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी में गिरावट के साथ ट्रेड चल रहा था. प्री-ओपन में निफ्टी 56.60 अंक टूटकर 17573 के लेवल पर बना हुआ था. वहीं सेंसेक्स 1.35 अंक ऊपर 59121 के ऊपर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Adani ग्रुप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ किया 'नो पोचिंग एग्रीमेंट', जानें क्या है इसका मतलब और क्या होगा असर

Rice Price Up: सरकार ने कर दिया कंफर्म, चावल के दाम में बढ़ोतरी रहेगी जारी, जानें क्या बताई वजह